Rewa Today Desk : रीवा में आज हो रहे विकास पर हमारे जिला रीवा के कलेक्टर मान्यनीय ने अपनी राय जातायी। रीवा में बढ़ रहे शिक्षा,रोजगार ,चारों तरफ सड़के ओवर ब्रीज नई नई बिल्ड़िंग दुकानें हो रहें सही नियमों का पालन सहीं सिंगनल का उपयोंग हो रहा है।
हमारे जिला की पुलिस कर्मचारी तथा अन्य सभी स्टाप कर्मचारी इस विकास में अपना सही कत्र्यव और योगदान प्रदान कर रहे है। शिक्षा पर जोर देना, साफ सफाई पर ध्यान देना अपने चारों तरफ स्वच्छता बनायें। रखना और अपनी वातावरण ,जिला, देश को स्वच्छ बनाना।
हालांकि इस सब चीजों में हमारी देश की सरकार भी जोर – शोर से काम कर रहीं है। रोजगार पर भी हमारी सरकार नयें नयें प्रकार की सेक्टर कम्पनी रोजगार की योजना समूह चला रही है। जिससे हमारे देश की हर नागरिक शिक्षा,रोजगार, वंचित न रहे। और हमारे देश का भरपूर विकास हो।
Leave a comment