Rewa may get a big opportunity in the form of Rewa Raipur train Rewa News
Rewa News Rewa-Bilaspur Express: विंध्य और रीवा वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है,जल्द ही Rewa-Bilaspur Express को लेकर एक बड़ी अपडेट आ सकती है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 4 सांसदों ने रेलवे को पत्र लिखा था,आइए जानते हैं कि वह खुशखबरी क्या है और कब मिलेगी।आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि Rewa-Bilaspur Express Train को दुर्ग तक चलाने की मांग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चार सांसदों द्वारा रेलवे को पत्र लिखा गया है।
क्योंकि, रीवा जाने के लिए दुर्ग और रायपुर के लिए सीधी कोई भी ट्रेन नही चलती।इसीलिए Rewa-Bilaspur Express को रायपुर या फिर दुर्ग जिले को विस्तारित किया जाए। इसे लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सांसदों ने पत्र लिखा है। लंबे समय से इस ट्रेन को विस्तारित करने की मांग हो रही है, लेकिन उसके बाद अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
रीवा विंध्य से हजारों यात्री करते हैं सफर
Rewa-Bilaspur Express में रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं, जो रायपुर और दुर्ग के लिए भी यहां से जाते हैं। लेकिन यह ट्रेन सिर्फ बिलासपुर तक ही चलाई जाती है, जिससे यात्रियों को दूसरी ट्रेन बदलनी पड़ती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। रेलवे क्यों? नही सुन रहा है सांसदों की मांग Rewa-Bilaspur Express के विस्तार की मांग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 4 सांसदों द्वारा लिखे गए पत्र में रेलवे के कोई भी अधिकारी अभी रुचि नहीं ले रहे है।
आखिर ऐसा क्यों? आपको बता दें कि यह ट्रेन रीवा स्टेशन में सुबह 7 बजे पहुंच जाती है और फिर रात 10 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होता है। रीवा में यह ट्रेन करीब 12 घंटे तक खड़ी रहती है। ऐसे में अधिकारी मेंटेनेस की दिक्कत का अडंगा लगाकर ट्रेन को विस्तारित करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जबकि सांसदों को कहना है कि जितनी देर तक ट्रेन रीवा में खड़ी रहती है उतने में दुर्ग या रायपुर तक विस्तारित किया जा सकता है।
रीवा-रायपुर दुर्ग ट्रेन की काफ़ी समय से हो रही हैं मांग
आपको बता दें कि रायपुर और दुर्ग जिले में बड़ी संख्या में रीवा और बिंदु के लोग रहते हैं, जिसमें से कई लोग ऐसे हैं जो डेली सफर करते हैं। रीवा की ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें बिलासपुर तक का सफर करना पड़ता है ऐसे में इस ट्रेन को विस्तारित करने की मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और दुर्ग के यात्रियों को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए किसी दूसरी ट्रेन या फिर अन्य साधन से बिलासपुर पहुंचना होता है, जिस कारण से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार ट्रेन ही छूट जाती है।
रीवा संसद जनार्दन ने क्या लिखा पत्र में
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि, रीवा बिलासपुर चलने वाली गाड़ी संख्या क्र. 18248-47 बिना क्षेत्र की एकमात्र गाड़ी है जो रीवा सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज के यात्रियों को रीवा से बिलासपुर तक जोड़ती है। यह ट्रेन बिलासपुर डिवीजन के जोन SECR की गाड़ी है।
इस एक्सप्रेस ट्रेन का पूरा मेंटेनेंस बिलासपुर में होता है जिसके कारण 7 से 8 घंटे मेंटेनेंस का समय लगता है यदि इस गाड़ी को जबलपुर जोन के अधीन कर दिया जाए तो इस गाड़ी का सारा मेंटेनेंस जबलपुर के रीवा स्टेशन में हो सकेगा। यह गाड़ी सुबह 6:00 बजे पहुंच कर 16 घंटे बाद रात्रि को 10:15 पर बिलासपुर के लिए रवाना होती है।
Leave a comment