REWA MP :2 सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनर की मौत प्रशिक्षु पायलट गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में एडमिट थाना चोरहट अंतर्गत उमरी गांव में बीती रात लगभग 11:00 से 11:30 के बीच 2 सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया
REWA MP:रीवा में 2 सीटर प्लेन बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो गया जिसमें प्रशिक्षु पायलट सोनू यादव बच गए हैं वही ट्रेनर विमल की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार 2 सीटर प्लेन पहले एक पेड़ से टकराया उसके बाद एक छत की दीवार से टकराता हुआ मंदिर के गुंबद से टकरा कर जमीन में गिर गया मौके पर पायलट की मौत हो गई जबकि प्रशिक्षु का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है प्लेन के बड़े हादसे में कैप्टन विमल की मौत दुर्घटना किस वजह से हुई इसके लिए मुंबई से शाम तक पहुंचेगी टेक्निकल टीम जांच के बाद होगा पूरे मामले का खुलासा बड़ा सवाल यही है स्कूलों में जब छुट्टी घना कोहरा रात को प्लेन क्यों उड़ रहा था जिसकी वजह से एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गई एक नौजवान पायलट की मौत हो गईरीवा के हवाई पट्टी से बीती रात उड़ा विमान फलकान कंपनी का छोटा प्लेन क्रैश हुआ है जिसमें कैप्टन विमल की मौत की पुष्टि हुई है आपको बता दें कि चोरहटा हवाई पट्टी से उड़ा प्रशिक्षु प्लेन समिपी गांव उमरी में क्रैश हो गया था
Leave a comment