Rewa News Administration takes big action in illegal mining case in Rewa district, 2 JCB machines and 3 dumpers seized
Rewa News: रीवा जिले की तहसील रायपुर कर्चुलियान के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रामनई और रोर के बीच आस्था। पेट्रोल पंप के पीछे से निकलने वाली नहर में महीनों से नहर की मिट्टी का अवैध उत्खनन कर बेचने वालों पर एसडीएम पीएस त्रिपाठी और तहसीलदार सुमित गुप्ता ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई 15/11/2024 को एसडीएम रायपुर कर्चुलियान और तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध उत्खनन कर मिट्टी बेचने वालों पर कार्रवाई की।
8th Pay Commission: सरकार ने कर दी कर्मचारियों की मौज,अब इनकी सैलरी में होगा दोगुना इजाफा पढ़ें पूरी खबर
जिसमें नहर की मिट्टी खोदकर लोड किए जा रहे वाहनों को पकड़ा गया। जिसमें दो जेसीबी मशीन और तीन डम्पर मौके पर बरामद किए गए, जिसमें से एक जेसीबी को पुलिस को देखते ही जेसीबी चालक मौके से ले गया। वह जेसीबी मशीन चंद्रभूषण दुबे उर्फ सोनू पिता नरेंद्र मणि दुबे निवासी रीवा जिले की बताई जा रही है। मौके से बरामद दो जेसीबी में से एक लाल बहादुर पटेल रिंग रोड रीवा और दूसरी प्रीत राज शर्मा ग्राम भलुहा की है।
बरामद तीन डंपरों में से एक चंद्र भूषण दुबे उर्फ सोनू जिउला, दूसरा निशांत तिवारी धौड़ाहरा और तीसरा प्रीत राज शर्मा भलुहा का है। तीनों डंपरों में से सिर्फ दो नंबर एमपी 19 ए 5446, एमपी 17 एचएच 4455 मिले हैं। जेसीबी मशीन पर कोई नंबर नहीं था, सिर्फ उसका चेसिस नंबर ही मिल सका। तीसरे का चालक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार नहर की मिट्टी का अवैध उत्खनन कर बेचने का कार्य सौखी लाल यादव पिता रामदुलारे यादव ग्राम रोर, लल्ली यादव पिता सौखी लाल यादव ग्राम रोर, देवराज यादव पिता रामदुलारे यादव ग्राम रोर, हरीश यादव उर्फ छोटे यादव रोर, राकेश यादव रोर, मुकेश यादव रोर द्वारा चंद्रभूषण दुबे उर्फ सोनू निवासी जिउला से मिलीभगत कर महीनों से किया जा रहा था। नहर की मिट्टी को बड़े पैमाने पर बेचा गया है, जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
Leave a comment