Rewa News Rewa-Bhopal flight schedule released, this much will be the fare, booking will be done through this app
Rewa News: मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के रीवा से भोपाल के लिए हवाई सेवा 15 नवंबर से शुरू की जा रही है। 15 नवंबर से रीवा और भोपाल के बीच फ्लाई बिग एयरलाइन कंपनी का 19 सीटर विमान शुरू किया जा रहा है। 19 सीटर इस विमान से रीवा से भोपाल जाने में 2 घंटे का समय लगेगा। रीवा से भोपाल उड़ान सेवा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक यह फ्लाइट सुबह 8 बजे भोपाल से रवाना होगी और 10.05 बजे रीवा पहुंचेगी।
Rewa News: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला रीवा जिले को जल्द देने वाले है 2 बड़ी सौगात,ग्रेन एनर्जी प्लांट और गौ अभ्यारण
यही फ्लाइट रीवा से 10.35 बजे रवाना होगी और 11.30 बजे खजुराहो पहुंचेगी। इसके बाद यह फ्लाइट 11.05 बजे खजुराहो से रवाना होगी और 12 बजे रीवा पहुंचेगी। इसके बाद यह फ्लाइट 12.30 बजे रीवा से रवाना होगी और 2.35 बजे भोपाल पहुंचेगी।
आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने हाल ही में घोषणा की थी कि रीवा से भोपाल तक 999 रुपए में हवाई यात्रा की जा सकेगी। पहले कंपनी ने रीवा से भोपाल का किराया 1999 रुपए रखा था, लेकिन जब किराए को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे। इसके बाद अब यात्रियों को 50 फीसदी कम किराए का ऑफर दिया जा रहा है। पहले ही दिन फ्लाइट की सभी सीटें बुक हो गई हैं। अगर आपको भी सफर करना है तो FlyBig वेबसाइट में जाकर बुक कर सकते है।
Leave a comment