Rewa News Cow-breed wildlife sanctuary will develop rapidly, Deputy Chief Minister inspected Basaman Mama
Rewa News: रीवा के बसामन मामा गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य को भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है, जहां शुक्रवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य का निरीक्षण किया. बताया गया कि प्रयागराज कुंभ में भाग लेने वाले कुछ बड़े संत रीवा के बसामन मामा पहुंचेंगे, इससे पहले सभी तैयारियां की जा रही हैं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य में निर्माण और विकास के शेष कार्य जल्द पूरे किए जाएं।
Mauganj News: मऊगंज के हनुमना में नाबालिक से एम्बुलेंस में सामूहिक दुष्कर्म,जीजा मामा सहित 4 आरोपी शामिल
गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएनजी प्लांट लगाया जाएगा और रीवा नगर निगम की कचरा गाड़ियां उसी सीएनजी से चलेंगी इसके साथ ही गोबर और गौमूत्र से बनी सामग्री बेचकर गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाएगा, डिप्टी सीएम ने गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य में बने विश्राम गृह में विश्राम किया। साथ ही मवेशियों के बीच घूमते हुए उन्होंने वन्य जीवों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डिप्टी सीएम ने वन्य जीव के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि पक्की सड़क पर गायों के लिए अस्थाई शेड बनाए जाएं। ताकि पहले से बने शेड के अलावा गायों के लिए अन्य व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य में सोलर पैनल लगाए जाएं।
गाय के गोबर से बनी खाद को समितियों के माध्यम से किसानों को बेचने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही गोबर और गोबर की बिक्री की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने विश्राम गृह के सामने खाली पड़ी जमीन को समतल करने और पेवर ब्लॉक लगाने तथा पक्का मंच बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य के परिसर को आकर्षक, स्वच्छ और मनोरम बनाया जाए।
क्योंकि यहां प्रमुख लोग आते हैं। वे विश्राम गृह में रुकते हैं। पर्यटन विभाग द्वारा इसे पर्यटन सर्किट से भी जोड़ा जा रहा है। जनवरी में प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के दौरान संत अवधेशानंद, मोरारी बापू और बाबा रामदेव का भी बसामन मामा गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य में आना प्रस्तावित है। इसलिए सभी काम समय से पहले पूरे कर लिए जाएं।
%s Comment