विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत इटोरा बाईपास के पास युवक का शव मिला दो गिरफ्तार
रीवा के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत इटोरा बाईपास के पास एक युवक का शव मिला है मृतक का नाम अतुल सोनी निवासी अनंतपुर बताया गया है परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अतुल सोनी अपने साथियों गोलू विकास और अन्य लोगों के साथ शनिवार की सुबह सतना जाने के लिए निकला था इन लोगों ने मोटरसाइकिल भी ठीक कराई है आयल वगैरा भी मोटरसाइकिल में चेंज कराया है
उसके बाद सतना के लिए निकल गए हैं देर रात लगभग 9:00 बजे अतुल सोनी से परिजनों की बात हुई अतुल सोनी ने परिवार वालों से कहा समय से आ जाऊंगा लेकिन रविवार की सुबह उसका शव इटोरा बाईपास के पास रक्त रंजीत हालत में पड़ा हुआ मिला वहां से निकलने वाले कुछ लोगों ने देखा एक युवक रक्त रंजित हालत में पड़ा हुआ है सड़क के किनारे पास जाकर देखने पर उसकी पहचान अतुल सोनी के रूप में हुई अतुल सोनी की मौत हो चुकी थी इस बारे में तत्काल ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस को जानकारी दी गई पुलिस मौके पर पहुंची उसी दौरान स्थानीय लोग वहां पर एकत्र हो गए वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो उसके पहले ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया परिजनों का कहना है अतुल सोनी के सर वा पैर में चोट के निशान हैं जिन दोस्तों के साथ गया था उन्हीं ने उसको मारा है उनसे उनकी दोस्ती भी थी दुश्मनी भी थी सब साथ रहा करते थे फिलहाल पुलिस ने विकास मिश्रा और एक अन्य लड़के को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ कर रही है परिजनों का यह भी कहना है अतुल सोनी के दोस्त कह रहे थे कि हम लोग मोटरसाइकिल से उसको लेकर अस्पताल जा रहे थे सच क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही निकल कर सामने आएगा लेकिन युवक की मौत तो हो ही गई परिजनों का आरोप उसके दोस्तों पर है फिलहाल पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए है घटना के तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है
Leave a comment