Rewa News Here in Rewa you can get the biggest Gulab Jamun for just ₹ 25, the taste is amazing
Rewa News: पूरे देश में शादी विवाह एवं कई मौके पर अगर मिठाई बनानी हो तो लोग गुलाब जामुन ही पसंद करते हैं। गुलाब जामुन मध्य प्रदेश की नहीं बल्कि पूरे देश में बड़े ही स्वाद के साथ खाया जाता है। रीवा से अलग होकर नवकार जिला मऊगंज में एक ऐसा ही पुराना होटल है जहां का गुलाब जामुन काफी प्रसिद्ध है।इस होटल के गुलाब जामुन का स्वाद बेहद ही लाजवाब होता है। और इसकी एक और खासियत जो इसे सबसे अलग बनाता है। आपको बता दें कि इस गुलाब जामुन का साइज काफी बड़ा होता है। इसके साथ साथ इसका स्वाद इतना अच्छा होता है कि आप सुबह से लाइन में खड़े होंगे तो असको दोपहर में खाने को मिलेगा।
गुलाब जामुन का स्वाद है लाजबाव
रीवा संभाग के मऊगंज जिले में बस स्टैंड के बाहर एक पुराना होटल है जहां यह गुलाब जामुन मिलता है। इस गुलाब जामुन को खाने और घर ले जाने के लिए रोज हजारों लोग आते है। यह होटल सुबह 7 बजे से खुलता है और रात 10 बजे तक चलता है। इनके स्वाद की बेसाल्ट ही यह होटल आज पूरे रीवा मऊगंज में प्रसिद्ध है।
₹25 में मिलता है एक गुलाब जामुन
आपको कौन सी होटल में एक गुलाब जामुन लगभग 10 से 20 रुपए के मिलेंगे जो साइज में काफी छोटे होते हैं, लेकिन इस होटल में आपको एक गुलाब जामुन 25 रुपए का मिलेगा, जिसका साइज लगभग 200 ग्राम का होता है। अगर आप एक गुलाब जामुन खा लेते हैं तो आपकी भूख पूरी तरह मिट जाएगी। साइज के साथ-साथ इसका स्वाद भी काफी बेहतरीन होता है यही कारण है किनकी दुकान में लोगों की लंबी लाइन उसे गुलाब जामुन को खाने के लिए लगती।
कैसे बनते हैं यह खास गुलाब जामुन
आपको बता दे होटल में किसी भी पाउडर का उपयोग नहीं किया जाता है,यह खास गुलाब जामुन मावे से बनाए जाते हैं। हालांकि आम गुलाब जामुन की तरह ही बनाए जाते हैं। लेकिन उनका साइज़ काफी बड़ा होता है और उनका स्वाद भी काफी बेहतरीन होता है। इस गुलाब जामुन में शक्कर, मावा इलायची पाउडर, घी का उपयोग किया जाता है।
Leave a comment