Rewa News In Rewa, a minor gave birth to a premature baby, the newborn died during treatment, police started investigation
Rewa News: रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक नवजात को बचाया नहीं जा सका। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। जहां से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें, नाबालिग को रविवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Rewa News: रीवा गैंगरेप पीड़िता ने कहा घर से निकलना मुश्किल,तबाह हो गई जिंदगी आंखों के सामने है खौफनाक मंजर
संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यतनेश त्रिपाठी ने बताया कि गुढ़ थाना क्षेत्र की एक किशोरी को गर्भावस्था के दौरान प्रसव के लिए गांधी मेमोरियल अस्पताल लाया गया था। आधार कार्ड के आधार पर गर्भवती लड़की नाबालिग निकली।
किशोरी ने समय से पहले बच्चे को जन्म दिया है। जिसकी मौत हो गई है। मृत नवजात का पोस्टमार्टम भी करा दिया गया है। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। हालांकि, लड़की के परिजनों की ओर से इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल गुढ़ पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Leave a comment