Rewa News Lokayukta takes a big action in Rewa district, Babu and Chowkidar caught red handed while taking 35 thousand rupee
Rewa News: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी बिल्कुल भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। रीवा जिले के गुढ़ तहसील में आज शाम लोकायुक्त रीवा ने छापा मारा जहां तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार के रीडर रिश्वत लेते पकड़े गए। रीवा जिले की गुढ़ तहसील अंतर्गत लोकायुक्त का बड़ा एक्शन देखने को मिला है।
जहां आज शाम 5:00 बजे तहसील परिसर में लोकायुक्त नायब तहसीलदार के रीडर बाबू पुष्पेंद्र मिश्रा के साथ चौकीदार बुद्धसेन कोटवार को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गए जहां पर पीड़ित पक्ष ने बताया कि पुष्पेंद्र मिश्रा के द्वारा जमीन नामांतरण के नाम पर पहले 50000 में बात हुई थी।
Rewa News: रीवा में यहां मिलता है मात्र ₹25 में सबसे बड़ा गुलाब जामुन,स्वाद लाजबाव खाने वालों की लगती है लंबी लाइन
उसके बाद बात 35000 में आई दो महीने पहले जमीन नामांतरण के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन दो महीने से यह जमीन नामांतरण का कार्य को आगे बढ़ा रहे जहां शिकायत करता संदीप पांडे (दादू) के द्वारा आज 35000 जब दिया गया तो लोकायुक्त ने रंगे हाथ चौकीदार और नायब तहसीलदार के रीडर पुष्पेंद्र मिश्रा को रंगे हाथों पकड़ कर कार्रवाई के लिए रीवा ले जाया गया। आगे की कार्यवाही जारी है।
Leave a comment