Rewa News Big action in Mauganj district, salary of these 6 principals stopped, know the reason, read full news
Rewa Mauganj News: मऊगंज जिला शिक्षा अधिकारी ने रीवा और मऊगंज के 25 लापरवाह प्राचार्यों का नवंबर माह का वेतन रोक दिया है। इनमें मऊगंज जिले के 6 और रीवा जिले के 19 स्कूल प्राचार्य शामिल हैं। इन पर आरोप है कि जिला शिक्षा के लिखित और वर्चुअल निर्देश के बावजूद संबंधितों ने समग्र पोर्टल और कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रीवा में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत नामांकन और अनुमोदन नहीं किया।
Viral Video: बघेली कलाकार ने बीच रास्ते में की गाली गलौज,वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल,देखें
इसके अलावा सत्र 2023-24 के फेल हुए खातों को समग्र पोर्टल पर न तो अपडेट किया गया है और न ही सही किया गया है। इसी तरह एससी-एसटी (कक्षा 9 से 12) विद्यार्थियों का 2022-23 और 2023-24 का डीबीटी और सेक्शन एमपी TASS पोर्टल पर शत-% पूरा नहीं किया गया। संबंधितों की प्रगति रिपोर्ट 50 प्रतिशत से कम होने के कारण नवंबर माह का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।
रीवा एवं मऊगंज के जिन हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल प्राचार्यों का नवंबर माह का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है, उनमें रीवा जिले के रीवा विकास खंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मार्तण्ड क्रमांक 1, रीवा जिले के रीवा विकास खंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मार्तण्ड क्रमांक 3, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल शिवपुरवा स्कूल के प्राचार्य शामिल हैं। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथगंज, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मोहरिया, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जोड़ौरी, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मनगवां।
शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल लालगांव, शासकीय हाईस्कूल तिवनी, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा टोला, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर कर्चुलियान, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दुआरी, रायपुर कर्चुलियान विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरसैन्टा, शासकीय हाईस्कूल पाड़ी, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सेमरिया, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरौन, सिरमौर विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हाड़ी कपासा।
त्योंथर विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या त्योंथर के प्राचार्य शामिल हैं। रीवा जिले के शासकीय पुष्पराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुटहा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंकेंसरा, शासकीय हाईस्कूल फरहदा,हनुमना विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरांव, मऊगंज विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल तिलया और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक नईगढ़ी के प्राचार्यों का वेतन रोकने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी रीवा द्वारा जारी किए गए हैं।
Leave a comment