पालतू गाय ने मारी ठोकर संजय गांधी में हुई मौत
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में 40 साल की निर्मला लखेरा पति मंजीत लखेरा को इलाज के लिए लाया गया था निर्मला लखेरा शिवपुरवा नागौद की रहने वाली थी संजय गांधी अस्पताल की पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार निर्मला घर में बंदी गाय की देखभाल कर रही थी उसी दौरान गाय ने उनको ठोकर मार दी जिसकी वजह से वह घायल हो गई परिजन उनको तत्काल ही इलाज के लिए नागौद अस्पताल उसके बाद सतना के जिला चिकित्सालय ले गए लेकिन उनकी हालत में सुधार ना होता दे डॉक्टरों ने उनको रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान निर्मला की मौत हो गई अस्पताल की पुलिस चौकी में पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को निर्मला के परिजनों के हवाले कर दिया गया परिजन शव लेकर अपने गांव की ओर रवाना हो गए जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा
Leave a comment