Rewa News The benefit of the water supply scheme will be available before November 31
Rewa News: रीवा जिले के सचिव लोक सेवा यांत्रिकी विभाग पी नरहरि ने कलेक्टोरेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। श्री नरहरि ने कहा कि जल जीवन मिशन हर घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने की दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। इसकी सफलता के लिए सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें।
पीएचई विभाग के उपयंत्री एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समन्वय बनाकर प्रयास करेंगे, तभी नल जल योजनाओं का संचालन एवं रखरखाव संभव हो सकेगा। समन्वय से ही हर घर को नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास सफल होगा।
एकल नल जल योजनाओं का कार्य 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें और लक्ष्य के अनुरूप घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध करायें, यह योजना आम जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं जल संरक्षण के उद्देश्यों में भी सहायक है। 5 बड़ी योजनाओं पर काम चल रहा है बैठक में जल जीवन मिशन के प्रबंध संचालक केवीएस चौधरी ने कहा कि रीवा और मऊगंज जिले में पांच बड़े समूह की नल जल योजनाओं पर काम चल रहा है।
इनमें से 109 में से 106 गांवों में कंडेला योजना से पानी पहुंचाया जा रहा है। शेष चार योजनाओं का काम मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद हर घर में नल का जल पहुंचाया जाएगा। बैठक में मुख्य अभियंता ने कहा कि अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाये. लापरवाह निर्माण एजेंसियों पर कार्रवाई करें। नल-जल योजनाओं का कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें।
390229 घरों तक नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य है बैठक में श्री, नरहरि ने कहा कि जनपद सीईओ और पीएचई के उपयंत्री हर सप्ताह बैठक करें। नल जल योजनाओं के नियमित संचालन, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत सहित अन्य मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करे रीवा एवं मऊगंज जिले के 390229 घरों में नल से जल पहुँचाने का लक्ष्य दिसम्बर तक पूरा करें।
Leave a comment