Rewa News The cheapest flight is available in Rewa district, you can travel from Rewa to Bhopal for just ₹ 999
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में नया एयरपोर्ट बना है। इसका मतलब है कि अब आप फ्लाइट से रीवा आ-जा सकेंगे। अब आप राजधानी भोपाल से रीवा और खजुराहो फ्लाइट से आ-जा सकेंगे। फ्लाइट सेवा 15 नवंबर से शुरू होगी। आने वाले समय में रीवा और खजुराहो का हवाई संपर्क अन्य महानगरों से भी स्थापित हो जाएगा। वहीं रीवा से भोपाल का किराया सुनकर आप चौंक जाएंगे और खुश भी, क्योंकि आप रीवा से भोपाल मात्र 999 रुपए में पहुंच जाएंगे।
ये है भोपाल रीवा का शेड्यूल
सबसे कम किराए वाली फ्लाइट के शेड्यूल के बारे में बात करते हैं, जो इस प्रकार है। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को फ्लाइट सुबह 8 बजे भोपाल से रवाना होगी, जो 10.05 बजे रीवा पहुंचेगी। वहीं, रीवा से फ्लाइट सुबह 10.35 बजे रवाना होगी और 11.30 बजे खजुराहो पहुंचेगी। फ्लाइट सुबह 11.05 बजे खजुराहो से उड़ान भरेगी और दोपहर 12 बजे रीवा पहुंचेगी। फिर दोपहर 12.30 बजे रीवा से उड़ान भरेगी और दोपहर 2.35 बजे भोपाल में लैंड करेगी। शुक्रवार को फ्लाइट का समय अलग रहेगा। फ्लाइट तय समय के अनुसार सुबह 8 बजे भोपाल से उड़ान भरेगी। यह सुबह 10.05 बजे रीवा पहुंचेगी। लेकिन यह सुबह 10.30 बजे की जगह 10.30 बजे खजुराहो के लिए रवाना होगी।
₹999 में हवाई यात्रा का मौका
रीवा एयरपोर्ट के सीनियर मैनेजर नवनीत चौधरी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि, “रीवा से भोपाल का मौजूदा किराया 999 रुपए है यह व्यवस्था एक महीने के लिए है, वहीं 15 नवंबर से दूसरी फ्लाइट “फ्लाईबिग” संचालित की जाएगी। जिसमें रीवा से भोपाल जाने का किराया 999 रुपए होगा। जबकि भोपाल से रीवा आने का किराया 1999 रुपए होगा।
फ्लाइट से भोपाल से रीवा का सफर
आपको बता दें कि रीवा के चोरहटा में 6100 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट बनाया गया है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर सीएम मोहन यादव ने जनता को सौगात देते हुए कहा था कि एक महीने तक रीवा से भोपाल की हवाई यात्रा सिर्फ 999 रुपए में होगी, जिसके बाद फ्लाईबिग कंपनी ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें रीवा से भोपाल का किराया 1999 रुपए दर्शाया गया है, भोपाल से रीवा की फ्लाइट का किराया 999 बताया गया है।
जिससे लोग असमंजस में पड़ गए। सीएम की घोषणा के मुताबिक 999 रुपए किराया रीवा से भोपाल आने वाली फ्लाइट का है। बाद में दोनों तरफ का किराया 999 दिखाया गया। जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति बन गई। बाद में रीवा से भोपाल का किराया 999 रुपए बताया गया, जो सिर्फ एक महीने का है। जबकि भोपाल से रीवा की फ्लाइट का किराया 1999 ही रहेगा।
Leave a comment