Rewa News Rewa-Bhopal will have to wait more for the flight of ₹ 999, will start from this day
Rewa News Rewa Bhopal Flight: रीवा एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट रीवा और भोपाल के बीच फ्लाइट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। रीवा एयरपोर्ट से एयर टैक्सी सेवा शुरू होने में अभी और वक्त लग सकता है। फ्लाइट कंपनी की तैयारियां पूरी नहीं हैं। रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन 20 नवंबर को हुआ था। उस दौरान घोषणा की गई थी कि 5 नवंबर से फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां भी कर ली गई थीं,लेकिन तय समय पर शेड्यूल जारी नहीं हो पाया है। अभी भी लोगों को इंतजार है।
Free Laptop Vitran Yojana: सरकार इन छात्रों को दे रही है फ्री लैंपटॉप,यहां से करें आवेदन,पढ़ें पूरी डिटेल्स
फ्लाई बिग कंपनी के अधिकारी रीवा पहुंचे
फ्लाई बिग कंपनी के अधिकारी रीवा एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। जहां वे नियमित हवाई सेवा शुरू करने के लिए जरूरी सुविधाओं का परीक्षण कर रहे हैं। कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि 25 नवंबर के बाद ही नियमित सेवाएं शुरू हो पाएंगी। विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की प्रक्रिया हर दिन होनी है, इसलिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
उड़ान योजना के तहत रीवा, खजुराहो, भोपाल के लिए 19 सीटर विमानों की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। कंपनी को 18 नवंबर से उड़ान शुरू करने की अनुमति मिल गई है। उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर उड़ान का सेटअप तैयार हो जाएगा। 25 नवंबर से सेवा नियमित हो जाएगी।
रीवा एयरपोर्ट प्रशासन ने क्या कहा
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईबिग कंपनी सप्ताह में तीन दिन सेवा देना चाहती है। इसी वजह से इसे नियमित करने पर विचार-विमर्श चल रहा है। दिवाली मनाने गए बड़ी संख्या में लोग विमान से जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गई। दूसरी तिथि 15 नवंबर बताई गई।
इसके लिए कंपनी ने अपने पोर्टल पर रीवा एयरपोर्ट का स्टॉपेज और आगमन शेड्यूल भी जारी कर दिया। कुछ घंटों के लिए टिकट बुकिंग शुरू की गई, लेकिन बीच में ही रोक दी गई। इस दौरान कंपनी ने किराए को लेकर असमंजस की स्थिति बनाए रखी। कई बार किराया बदला। इस बीच कई लोगों ने अलग-अलग किराए पर टिकट भी बुक करा लिए। बाद में कंपनी ने टिकट बुकिंग बंद कर दी।
Leave a comment