Rewa Desk : गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपकी गोविंद दियो बताए गुरु पूर्णिमा के दिन रीवा शहर में अपने ही अंदाज में लोगों ने अपने गुरुओं को याद किया रीवा के साईं मंदिर में भी साईं बाबा को लोगों ने याद किया पूरे शहर में रैली निकाली साईं बाबा के भक्त बाबा को भगवान नहीं गुरु मानकर याद करते हैं उनके बताए रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं गुरु पूर्णिमा के मौके पर आज रीवा शहर में साईं बाबा की याद में अपने गुरु को याद करते हुए लोगों ने शहर में रैली गैलरी शहर के विभिन्न भागों से होती हुई वापस साईं मंदिर पहुंची रैली का आगाज साईं मंदिर से हुआ
कमिश्नर कार्यालय के सामने से शिल्पी प्लाजा के ब्लॉक होते हुए प्रकाश चौराहा अस्पताल चौराहा गल्ला मंडी सिरमौर चौराहा कॉलेज चौराहा महाराजगंज से गायत्री मंदिर पुराना बस स्टैंड होते हुए जय स्तंभ से गुजरते हुए वेंकट मार्ग से वापस साईं मंदिर में यह शोभा यात्रा समाप्त हुई शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पर लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया शोभायात्रा में इस बार बहुत कुछ खास दिखने में नजर आया पिछले 3 साल से दुनिया भर में फैली कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी से उबरने के बाद इस साल भक्तों को ज्यादा ही उत्साह में नजर आए इस बार शोभायात्रा में भाग लेने के लिए महिलाओं को पीले वस्त्र और पुरुषों को सफेद कुर्ते पजामे का विशेष ड्रेस कोड का निर्धारण किया गया था बाबा के चाहने वाले आज इसी रंग में रंगे नजर आए इस आयोजन में
बाबा मनसुखलाल अजय धमीजा अनिल त्रिपाठी राजेश साहनी विवेक महिंद्रा राजेश भल्ला मोहित मिश्रा धर्मेंद्र कुशवाहा महेश लेडवानी मनिंदर सिंह गुरनाम सिंह अश्वनी सिंह जैसे तमाम लोगों ने साईं बाबा की शोभायात्रा निकालने में उसके आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिस तरीके से शोभा यात्रा को डिजाइन किया गया था तमाम लोगों ने बाबा के अच्छे से दर्शन लाभ किए किसी को कोई कठिनाई नहीं हुई यह शोभायात्रा की खास बात रही
Leave a comment