Mp Rewa: इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि भविष्य में ऑनलाइन पैदा होंगे बच्चे,,, वो स्टील के होंगे या हार्ड मांस के ये पता नहीं,,, पति पत्नी मोबाईल में मोहब्बत करते है और आहे भरते है रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने बयान से चर्चा में है,, सांसद जनार्दन मिश्रा ने भरे मंच से कहा की अब शादियां ऑनलाइन होती है बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे वह स्टील के पैदा होंगे या मांस और हड्डी के यह विचारणीय विषय है,,, दरअसल रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज आज 60 वर्ष पूर्ण होने पर हीरक जयंती समारोह मना रहा था,,
, समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल,, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल,, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार उपस्थित थे इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा अपने उद्बोधन के दौरान कहा की क्या 60 साल आगे विद्यार्थी छात्र के रुप में एकत्रित होंगे कही प्रोफेसर प्रिंसिपल AI तो नहीं होंगे मनुष्य होगा या मशीन होगी या सवाल मेरे मन में गूंज रहा है,,
, पति पत्नी जब बिस्तर में लेटते है तो एक का मुंह दक्षिण एक का मुंह उत्तर की तरफ़ होता है मोबाईल में मोहब्बत करते है उसी में आहे भरते है,,,, यह आपका बनाया हुआ यंत्र हैं जो पति पत्नी को एक दुसरे के विपरीत कर दिया है,,, लोग ऑनलाइन शादियां करने लगे है 50 – 60 साल बाद ऑनलाइन बच्चा पैदा होंगे वह स्टील का बच्चा होगा या मांस हड्डियों का बच्चा होगा इस पर विचार करना होगा,,, उन्होंने कहा की सामाजिक जीवन को बरकरार रखने के लिए विज्ञान के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी।
Leave a comment