Rewa Today Desk : रेडक्रास के जनक सर हेनरी उचूनीट जी के
जन्म दिवस पर आज 8 जून को विश्व रेडक्रास दिवस मनाया जाता है।
रेडक्रास दिवस में समारोह मनाने के लिये इस वर्ष की थीम है मानवता
को जीवित रखना। रेडक्रास दिवस मनाये जाने के आयोजन हेतु डॉ
प्रभाकर चतुर्वेदी चेयरमैन भारतीय रेडक्रास सोसायटी की अध्यक्षता में
बैठक आयोजित हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि जिला शाखा के
अतिरिक्त सभी उपशाखाओं में भी रेडक्रास दिवस मनाया जायेगा।
उपशाखा रेडक्रास सिरमौर में स्वास्थ्य परीक्षण, रायपुर कर्चुलियान में
नशामुक्ति अभियान, त्योंथर में नशामुक्ति अभियान, जवा में निःशक्तजन
सेवा कार्यक्रम मनगवा में वृद्धजन सेवा, रीवा ग्रामीण गोविंदगढ़ में
रक्तदान शिविर, मुच में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जायेगा।
जिला शाखा रीया में वृद्धाश्रम, स्वागत भवन में क्षय नियंत्रण, सिकल
सेल, वृद्धजन सेवा, निःशक्तजन सेवा पर कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10
बजे से किया जायेगा। अपरान्ह 2 बजे से सेवा संगोष्ठी का आयोजन
होगा। डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने जिले के समी उपशाखाओं के चेयरमैन,
सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि निर्धारित कार्यक्रम
का आयोजन अपनी-अपनी उपशाखाओं में करें एवं रेडक्रास दिवस को
थीम के अनुसार मनाये।
Leave a comment