Rewa Today Desk : कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश के अनुक्रम में नगर पालिक निगम एवं
एसडीईआरएफ द्वारा संयुक्त रूप से शहर एवं ग्रामीण स्तर पर नदी के विभिन्न 14 घाटों पर जनसमुदाय को
जागरूक करने के परिप्रेक्ष में चेतावनी संकेतक लगाया जाकर नदी के जलस्तर की जानकारी दी गई है।
वीरेन्द्र सिंह जिला सेनानी होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन के निर्देशन में विकाश कुमार पाण्डेय एसडीईआरएफ
प्लाटून कमाण्डर एवं शम्भू पाण्डेय सहायक टीम प्रभारी द्वारा घाटों का निरीक्षण किया गया। मेडिकल कालेज एवं
टीआरएस कालेज के कुछ छात्रों को घाट पर तैरते एवं सोशल मीडिया की रील बनातें पाया गया जिन्हें
एसडीईआरएफ टीम प्रभारी द्वारा जलाशय से दूर रहने की समझाइश दी गई तथा उनके परिजनों को भी इस बारे
में अवगत कराया गया। जिला प्रशासन एवं एसडीईआरएफ इकाई रीवा ने सभी परिजनों एवं आम जनता से अपील
की है कि अपने बच्चों एवं स्वजनों को नदी, तालाब, नहर एवं प्रपातों में जाने से रोके तथा जलाशयों में हो रही
घटनाओं में रोक लगाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
Leave a comment