Rewa Today Desk : लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान कराया
जाएगा। रीवा और मऊगंज जिले के 2014 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम व्हीव्हीपैट मशीन से मतदान कराया जाएगा।
मतदान के लिए ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में संपन्न हुआ। प्रथम
रेण्डमाइजेशन के बाद विधानसभावार ईव्हीएम मशीनें निर्धारित की गई थीं। द्वितीय रेण्डमाइजेशन में मतदान
केन्द्रवार ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपैट का निर्धारण किया गया। सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव कुमार तथा उम्मीदवारों एवं
उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि आज मतदान
केन्द्रवार ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट का निर्धारण किया गया है। इसकी प्रमाणिक सूची उम्मीदवारों को प्रदान की जा
रही है। मतदान के समय ईव्हीएम का मिलान किया जा सकता है। कमीशनिंग के दौरान यदि किसी ईव्हीएम में
खराबी आई तो उसमें परिवर्तन रिजर्व मशीनों से किया जाएगा। इसकी सूचना भी उम्मीदवारों को तत्काल दी
जाएगी। रिजर्व ईव्हीएम का भी रेण्डमाइजेशन कर दिया गया है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस
गोखले ने उम्मीदवारों को रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया की जानकारी दी। ईव्हीएम प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह कार्यपालन
यंत्री तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल द्वारा ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर
आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, सभी
सहायक रिटर्निंग आफीसर, उम्मीदवार तथा उम्मीदवारों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a comment