स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के उद्घाटन के साथ अखिल भारतीय रीवा गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन फ्लडलाइट में फुटबॉल मैच भी खेले जा सकते हैं कुछ अनोखे ही अंदाज में बना है स्पोर्ट्स कंपलेक्स रीवा शहर में महानगर की तर्ज पर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण पूर्ण हो चुका है। आगामी 23 जुलाई को स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के लोकार्पण के साथ ही रीवा को एक और सौगात मिल जाएगी। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि आईटीआई के बगल में 847.57 लाख रुपए की लागत से विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में 400 मीटर के रनिंग ट्रैक के साथ फुटबाल ग्राउण्ड बनाया गया है तथा इनडोर खेल के तौर पर बैडमिंटन, जूडो-कराते, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग व अत्याधुनिक जिम की सुविधा भी रहेगी। लोकार्पण अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में 7 हजार लोगों की बैठने की क्षमता है। इस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।
श्री शुक्ल ने बताया कि स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के लोकार्पण अवसर पर अखिल भारतीय रीवा गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग लेगी तथा रीवावासी फुटबाल खेल का पूरा आनंद ले सकेंगे। प्रतियोगिता में पूल ए में एलएनआईपी ग्वालियर व देल्ही यूनाइटेड क्लब के बीच 23 जुलाई को शाम 7.30 बजे से उद्घाटन मैच होगा। जबकि 24 जुलाई को पंजाब पुलिस जालंधर व यंग ब्वायज एफसी अकोला के बीच अपरान्ह 2 बजे से एवं तमिलनाडु पुलिस व इलाइट फुटबाल क्लब जयपुर के बीच शाम 5 बजे से तथा रीवा इलेवन व परम फुटबाल क्लब जम्मू कश्मीर के बीच शाम 7.30 बजे से फुटबाल मैच खेला जाएगा। इसी प्रकार 25 जुलाई को शाम 5 बजे से यंग ब्वायज अकोला व एलएनआईपी ग्वालियर तथा शाम 7.30 बजे से देल्ही यूनाइटेड क्लब व पंजाब पुलिस जालंधर के बीच मैच होगा। जबकि 26 जुलाई को शाम 5 बजे से इलाइट फुटबाल क्लब जयपुर एवं परम फुटबाल क्लब जम्मू कश्मीर के बीच तथा शाम 7.30 बजे से तमिलनाडु पुलिस व रीवा इलेवन के बीच मैच खेला जाएगा। फुटबाल टूर्नामेंट में 27 जुलाई यंग ब्वायज एफसी अकोला व देल्ही यूनाइटेड क्लब के बीच शाम 5 बजे से तथा एलएनआईपी ग्वालियर व पंजाब पुलिस जालंधर के बीच शाम 7.30 बजे से तथा 28 जुलाई को इलाइट फुटबाल क्लब जयपुर एवं रीवा इलेवन के बीच शाम 5 बजे से तथा तमिलनाडु पुलिस व परम फुटबाल क्लब जम्मू कश्मीर के बीच शाम 7.30 बजे से फुटबाल का मैच आयोजित होगा। पूल ए का सेमीफाइनल 29 जुलाई को शाम 5 बजे से तथा पूल बी का सेमीफाइनल 29 जुलाई को शाम 7.30 बजे से आयोजित किया गया है। फाइनल मैच 30 जुलाई को शाम 4 बजे से होगा।
Rewa Today : Sports Complex inaugurated on 23rd with national level football competition, former minister Rajendra Shukla

With the inauguration of Sports Complex, All India Rewa Gold Cup Football Tournament will be organized. Football matches can also be played in floodlight. Sports Complex has been built in a unique way. With the inauguration of the sports complex on July 23, Rewa will get another gift. Former minister and Rewa MLA Rajendra Shukla said that a world-class sports complex has been constructed next to ITI at a cost of Rs 847.57 lakh. A football ground with a 400-meter running track has been made in the sports complex and facilities for indoor games such as badminton, judo-karate, table tennis, boxing and state-of-the-art gym will also be there. A colorful cultural program will be organized on the occasion of inauguration. The Sports Complex Stadium has a seating capacity of 7,000 people. This sports complex will be operated by the Sports and Youth Welfare Department.

Mr. Shukla informed that All India Rewa Gold Cup football tournament will be organized on the occasion of inauguration of Sports Complex. National level teams will participate in the football tournament to be organized for a week and the residents of Rewa will be able to fully enjoy the football game. The inaugural match will be played between LNIP Gwalior and Delhi United Club in Pool A of the competition on July 23 at 7.30 pm. While on July 24, football matches were played between Punjab Police Jalandhar and Young Boys FC Akola from 2 pm, between Tamil Nadu Police and Elite Football Club Jaipur from 5 pm and between Rewa XI and Param Football Club Jammu and Kashmir from 7.30 pm. Will go Similarly, on July 25, there will be a match between Young Boys Akola and LNIP Gwalior from 5 pm and Delhi United Club and Punjab Police Jalandhar from 7.30 pm. Whereas on July 26, a match will be played between Elite Football Club Jaipur and Param Football Club Jammu Kashmir from 5 pm and between Tamil Nadu Police and Rewa XI from 7.30 pm. In the football tournament on July 27 between Young Boys FC Akola and Delhi United Club from 5 pm and between LNIP Gwalior and Punjab Police Jalandhar from 7.30 pm and on July 28 between Elite Football Club Jaipur and Rewa XI from 5 pm and A football match will be organized between Tamil Nadu Police and Param Football Club Jammu Kashmir from 7.30 pm. The semi-finals of Pool A will be held on July 29 from 5.00 pm and the semi-finals of Pool B will be held on July 29 from 7.30 pm. The final match will be held on July 30 at 4 pm.
Leave a comment