Rewa Today Desk : लोकसभा निर्वाचन में रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को
प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसके लिए 2014 मतदान केन्द्र
बनाए गए हैं। इनमें 18 लाख 52 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग
कर सकेंगे। मतदान की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक
मतदाता को क्यूआर कोड वाली मतदाता पर्ची बीएलओ के माध्यम से वितरित की जा रही
है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि
मतदाता मतदान करने के लिए प्राप्त पर्ची के साथ ईपिक कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग
द्वारा निर्धारित 12 फोटोयुक्त पहचान पत्र में से किसी एक का उपयोग करके मतदान कर
सकेंगे। केवल मतदाता पर्ची से मतदान की सुविधा नहीं मिलेगी। मतदाता पर्ची से मतदाता
को सरल क्रमांक की जानकारी प्राप्त होगी। कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग आफीसरों को
बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्चियों का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने केनिर्देश दिए हैं।
Leave a comment