Satna News SP transferred 24 policemen in Satna district late night, see here who got what responsibility
Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर पुलिसकर्मियों के तबादले देखने को मिले हैं, सतना जिले के एसपी आशुतोष गुप्ता ने एक बार फिर जिले के थानों की व्यवस्था में बदलाव करते हुए कार्यवाहक निरीक्षक और सूबेदार समेत 24 पुलिसकर्मियों को नई पोस्टिंग दी है, आइए देखते हैं। 22 नवंबर को देर रात एसपी कार्यालय में जारी तबादला सूची के अनुसार पदोन्नत कार्यवाहक निरीक्षक संदीप चतुर्वेदी को एक बार फिर रामपुर बाघेलान थाने की कमान सौंपी गई है।
Rewa News: रीवा जिले में खाद के लिए परेशान हैं किसान,सुबह से शाम लगानी पड़ रही लाइन,अन्नदाताओं मुश्किल में
निरीक्षक यूपी सिंह के तबादले के बाद रामपुर टीआई का पद खाली था। यहां सब इंस्पेक्टर विजय त्रिपाठी कार्यभार देख रहे थे। संदीप चतुर्वेदी इससे पहले रामपुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।आपको बता दें कि सूबेदार पूनम रावत को पुलिस लाइन से ट्रैफिक थाने में भेजा गया है उपनिरीक्षक उदय नारायण सिंह को पुलिस लाइन से बाबूपुर चौकी, नरेंद्र सिंह गहरवार को रामपुर बाघेलान से कोतवाली थाना, सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) प्रेमशंकर द्विवेदी को कोतवाली से रामपुर बाघेलान, राजेश तिवारी को कोतवाली से यातायात।
सुमित मरावी को यातायात से कोतवाली, रामप्रताप वर्मा को पुलिस लाइन से यातायात, रामप्रकाश तिवारी को पुलिस लाइन से यातायात, राजबहादुर सिंह को सिविल लाइन से कोठी स्थानांतरित किया गया है। महिला आरक्षक रुचि शुक्ला को पुलिस लाइन से नागौद, विपिन द्विवेदी को कोटर से सिंहपुर, महिला आरक्षक रोशनी त्रिपाठी को पुलिस लाइन से नागौद, रिंकू जाटव को कोलगवां से कोठी, महिला आरक्षक प्रीति तिवारी को पुलिस लाइन से आजाक थाना और रमा सिंह को पुलिस लाइन से मझगवां थाना स्थानांतरित किया गया है।
प्रधान आरक्षक इंद्रजीत अग्निहोत्री को पुलिस लाइन से रामपुर, अर्पित सेन को पुलिस लाइन से जसो, रामकरण चौधरी को रामपुर बाघेलान से सिविल लाइन, अरविंद शुक्ला को रामपुर बाघेलान से कोलगवां, प्रहलाद शुक्ला को पुलिस लाइन से यातायात, दिलीप सिंह को सिविल लाइन से रामपुर बाघेलान, संत प्रजापति को जसो से सिंहपुर, जगदीश मीना को पुलिस लाइन से यातायात थाना भेजा गया है।
Leave a comment