ग्वालियर शहर के रेशम मिल इलाके मे पिछले दिनों सीवर सफाई कर्मचारी सीवर साफ करते समय आकस्मिक मौत के शिकार हो गए थे सीवर के अंदर से निकलने वाली गैस की वजह से उनकी मौत हो गई बाद में पता चला उनके नाम अमन और विक्रम थे दोनों के दोनों सीवर साफ करने उतरे थे टैंक के अंदर जहरीली गैस बनने की वजह से दोनो की दम घुटने से मौत हो गई शिवर को साफ करते समय होने वाला यह हादसा कोई पहला हादसा नहीं किस तरीके के हादसे अक्सर होते रहते हैं लेकिन इसका कोई भी परमानेंट इलाज आज तक नहीं हो पाया
आजादी के अमृतकाल में सीवर सेप्टिक टैंक मे सफाई कामगारो की लगातार मौत हो रही है यह अत्यंत पीड़ा दायक है मैनुअल स्कावेंजिंग एक्ट 2013 & 27 मार्च 2014 का सर्वोच्च न्यायलय का आदेश सीवर और सेप्टिक टैंक की हाथो से सफाई का निषेध करता है इसके बाबजूद सीवर मे मौते लगातार हो रही हैं पर सरकार की चुप्पी कायम है
सरकार से मांग करते है कि सीवर में जिन लोगों की मौत हुई है उन परिवारों को तत्काल सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार ₹10 लाख का मुआवजा प्रदान करें एवं एस्ट्रोसिटी एक्ट 2018 के व मैनुअल स्केवेंजिंग एक्ट 2013 के तहत दोषियों पर मुकदमा कायम करें एवं एट्रोसिटी एक्ट के तहत ₹8लाख 50हजार का मुआवजा एवं परिवार के आश्रित व्यक्तियों को नौकरी प्रदान करें इस तरीके की मांगविवेक चमकेल
कार्य. अध्यक्ष, मध्य प्रदेश अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के
उपाध्यक्ष ने की है
Sewer cleaning worker died while cleaning, can such an incident happen in Rewa too?
In the silk mill area of Gwalior city, sewer cleaners were victims of accidental death while cleaning the sewer. They died due to gas coming out from inside the sewer. Later it came to know that their names were Aman and Vikram. They had come down to clean the sewer, due to the formation of poisonous gas inside the tank, both of them died of suffocation. could not reach
In the era of freedom, the cleaning workers are continuously dying in the sewer septic tank, it is very painful, despite the Manual Scavenging Act 2013 & the order of the Supreme Court of March 27, 2014 prohibits manual cleaning of sewer and septic tank Deaths are happening continuously but the silence of the government is maintained.
We demand the government to immediately provide compensation of ₹ 10 lakh to the families of those who died in the sewer as per the order of the Supreme Court and prosecute the culprits under the Astrocity Act 2018 and the Manual Scavenging Act 2013 and Atrocity Act Under the compensation of ₹ 8 lakh 50 thousand and provide jobs to the dependents of the family, the demand of this method Vivek Chamkel Work. President, Madhya Pradesh All India Safai Mazdoor Sangh Vice President has
Leave a comment