Rewa Today Desk : फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान ने जो धमाका 2023 में किया था. पठान के जरिए उसकी गूंज अभी तक सुनाई दे रही है, 2024 के पहले हफ्ते भी डंकी के रूप में. डंकी बड़े पर्दे पर लगातार बड़ी कमाई की ओर बढ़ रही है, डंकी इसी हफ्ते 400 करोड़ की कमाई करके इस क्लब में शामिल हो सकती है. नजर डालते हैं डंकी की अब तक की कमाई पर. डंकी को रिलीज हुए 13 दिन हो गए कितना कमाया अब तक डंकी रिलीज हुई थी 2023 के अंतिम हफ्ते में, लेकिन जनवरी के पहले हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर डंकी की कमाई लगातार जारी है. फिल्म ने 13वें दिन लगभग 9 करोड रुपए की कमाई की, इस तरीके से फिल्म की अभी तक भारत में 225 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है. इसके अलावा ओवरसीज की बात की जाए तो फिल्म 196 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है, इस तरीके से डंकी का ओवरऑल कलेक्शन 370 करोड रुपए के आसपास पहुंच चुका है. डंकी अभी भी दर्शकों को पसंद आ रही है. माना जा रहा है, डंकी इसी हफ्ते 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.

पठान जवान को नहीं छोड़ पाई पीछे शाहरुख खान का 2023 का आगाज पठान के साथ था. 2023 के बीच में आई थी जवान, दोनों फिल्में हजार करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. माना जा रहा था राजकुमार हिरानी जैसे डायरेक्टर की यह फिल्म पठान और जवान को पीछे छोड़ देगी ,लेकिन ऐसा नहीं हो पाया फिर भी 375 करोड़ से ज्यादा की कमाई अभी तक. 400 करोड़ की ओर अग्रसर है डंकी ,आमतौर पर दूसरे हीरो की कोई भी फिल्म इतना नहीं कमा पाती, पूरी तरीके से कहा जा सकता है 2023 के बाद 2024 का पहला हफ्ता शाहरुख खान के नाम रहा.



















































Leave a comment