Rewa Today Desk : जिला प्रशासन और टीआरएस कॉलेज की प्राचार्य डॉ.अर्पिता अवस्थी के निर्देशन में मद्य निषेध सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर के अन्तर्गत व्याख्यान, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा साथ ही नशामुक्ति के लिए एन.सी.सी. के छात्रों की रैली निकाली गई। प्राचार्य डॉ.अर्पिता अवस्थी ने कहा कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों या पदार्थों के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं एवं समाज को अवगत कराना है ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम हेतु वातावरण एवं चेतना निर्माण हो सके।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अखिलेश शुक्ल थे। निबंध प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. उर्मिला वर्मा, चित्रकला प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव, वाद-विवाद प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. पूनम मिश्रा, रंगोली प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. भावना साहू, डॉ. सरिता कदम, तथा छात्र-छात्राओं की रैली के संयोजक प्रो. रवीन्द्र धुर्वे एवं डॉ. नागेश त्रिपाठी थे। प्रथम दिवस छात्रों के लिए व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। द्वितीय दिवस निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शशि त्रिपाठी प्रथम, निखिल सिंह द्वितीय तथा आकाश कुमार त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलका पटेल, द्वितीय स्थान पूनम पटेल तथा तृतीय स्थान शुभांगी सिंह ने अर्जित किया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ भारत था, जिसमें प्रथम स्थान मनीष कुमार साकेत, द्वितीय स्थान ऋषभ सिंह तथा तृतीय स्थान आयुषी कुशवाहा ने प्राप्त किया। छठवें दिन एन.सी.सी. के छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति जागरुकता के लिए रैली निकाली गई।
T.R. S. Various programs organized on prohibition week in the college
Under the direction of District Administration and Principal of TRS College, Dr. Arpita Awasthi, under the prohibition week from 2nd to 8th October, lecture, essay, painting, debate, rangoli competition was organized and also NCC for de-addiction. . A rally of students was taken out. Principal Dr. Arpita Awasthi said that the purpose of such an event is to make the students and the society aware about the ill effects of increasing alcoholism, tobacco, gutkha, cigarette addiction and intoxicating drugs or substances in the society so that there can be awareness about drugs and psychotropic substances. An environment and consciousness can be created for prevention of drug abuse.
The coordinator of the program was Dr. Akhilesh Shukla. Dr. Urmila Verma, coordinator of the essay competition, Dr. Madhulika Srivastava, coordinator of the painting competition, Dr. Poonam Mishra, coordinator of the debate competition, Dr. Bhavana Sahu, Dr. Sarita Kadam, coordinator of the Rangoli competition, and students of the rally. Convenor Prof. Ravindra Dhurve and Dr. Nagesh Tripathi. A lecture program was organized for the students on the first day.
On the second day, an essay competition was organised, in which Shashi Tripathi stood first, Nikhil Singh stood second and Akash Kumar Tripathi stood third. In the Rangoli competition, Alka Patel got first place, Poonam Patel got second place and Shubhangi Singh got third place. The theme of the painting competition was Swachh Bharat, in which Manish Kumar Saket got first place, Rishabh Singh got second place and Ayushi Kushwaha got third place. NCC on the sixth day A rally was taken out by the students for drug addiction awareness.
Leave a comment