नई संसद का उद्घाटन कौन करेगा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
देश में बनी नई संसद के इन दिनों चर्चाओं में है 28 मई दोपहर 12:00 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद का उद्घाटन करेंगे जैसे ही यह खबर मीडिया में आई इसका विरोध प्रारंभ हो गया कई राजनीतिक दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार करने तक की बात कर डाली वहीं दूसरी ओर सर्वोच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर दी गई जिसमें कहां गया है राष्ट्रपति को नई संसद का उद्घाटन करना चाहिए राष्ट्रपति को उद्घाटन से बाहर करके सरकार ने भारतीय संविधान का उल्लंघन किया है संविधान का सम्मान नहीं किया जा रहा जनहित याचिका में मांग की गई है संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए कई राजनीतिक पार्टियां भी इसी मांग को लेकर उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की बात कह रही हैं
वहीं दूसरी ओर कई पार्टियां उद्घाटन समारोह मैं शामिल भी होना चाहती हैं जिसमें प्रमुख है तेलुगु देशम शिरोमणि अकाली दल बीजू जनता दल वहीं दूसरी ओर बहिष्कार करने वालों की लंबी फेहरिस्त है राष्ट्रीय जनता दल जनता दल यू एनसीपी डीएमके ए आई एम आई एम असादुद्दीन ओवैसी की पार्टी है ओवैसी का कहना है लोकसभा अध्यक्ष करें नए भवन का उद्घाटन ममता बनर्जी की पार्टी भी समारोह में शामिल नहीं होगी आम आदमी पार्टी भी समारोह से दूरी बनाने की बात कह रही है माकपा और समाजवादी पार्टी भी नई संसद के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार करने की बात कह रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन की बात सामने आते ही पक्ष और विपक्ष के स्वर गूंजने लगे कुछ दलों का कहना गर्व की बात है नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए तो कुछ का कहना है राष्ट्रपति उद्घाटन करें तो बेहतर होगा बीजू जनता दल की उड़ीसा में सरकार है वह समारोह में शामिल होगी उनका कहना है संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे किसी भी विवाद से अलग रखा जाना चाहिए जिससे उनकी प्रतिष्ठा और सम्मान प्रभावित होता हो आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगी देश को भव्य और विशाल संसद भवन मिल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को नहीं बुलाने पर सवाल उठा रहे तमाम विपक्षी दल साफ तौर से कह रहे हैं उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा होना चाहिए पीएम मोदी से कराना राष्ट्रपति का अपमान है फिलहाल पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं संसद भवन के उद्घाटन को लेकर अब देखना है सर्वोच्च अदालत क्या इस मामले में कोई फैसला सुनाएगी या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के विरोध के बावजूद नई संसद का उद्घाटन करेंगे
The issue of who will inaugurate the new parliament reached the Supreme Court
The new parliament in the country is in the news these days. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the new parliament on May 28 at 12:00 pm. As soon as this news came in the media, many people protested Political parties even talked about boycotting the inauguration program, on the other hand, a public interest litigation was filed in the Supreme Court, in which the President should inaugurate the new parliament, the government violated the Indian Constitution by excluding the President from the inauguration. Constitution is not being respected PIL has demanded that President should inaugurate the new building of Parliament I also want to join in which Telugu Desam Shiromani Akali Dal Biju Janata Dal is the main while on the other hand there is a long list of boycotters Rashtriya Janata Dal Janata Dal UNCP DMK AIMIM Owaisi’s party Owaisi says Lok Sabha Speaker should inaugurate the new building Mamata Banerjee’s party will also not participate in the ceremony Aam Aadmi Party is also talking about keeping distance from the function CPI (M) and Samajwadi Party are also talking about boycotting the inauguration ceremony of the new parliament Prime Minister of the country
As soon as the matter of inauguration by Narendra Modi came to the fore, the voices of the parties and the opposition started echoing. Some parties say that it is a matter of pride that the new Parliament House is being inaugurated. The Janata Dal, which is in power in Odisha, will attend the ceremony, saying constitutional institutions should be kept out of any controversy that affects their prestige and honor. In Andhra Pradesh, the ruling YSR Congress party will attend the inauguration of the Parliament House The country is getting a grand and spacious Parliament House. Congratulations to Prime Minister Narendra Modi. All the opposition parties are raising questions on not inviting the President to the inauguration ceremony of the new Parliament House. They are clearly saying that the inauguration should be done by the President and PM Modi There is an insult to the President, at present the party and the opposition are face to face regarding the inauguration of the Parliament House, now it has to be seen whether the Supreme Court will give any decision in this matter or Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the new Parliament despite the opposition of the opposition.
Leave a comment