Rewa Today Desk :सेमरिया से अभय को कैसे मिला टिकट इसकी भी एक रोचक कहानी है, जिसे सुनाई स्वयं अभय ने कांग्रेस पार्टी ने रीवा और मऊगंज जिले की आठो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही, भारतीय जनता पार्टी ने ताबड़तोड़ कई सूची जारी करके इस बात का ऐलान कर दिया था, यहां पर हमने बढ़त बना ली, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की लिस्ट के ऊपर कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनाते हुए लगभग पूरे टिकट का ऐलान कर दिया है, उसमें से एक सीट है सेमरिया विधानसभा की, आज हम बात करेंगे इसी सीट की.
कैसे मिला अभय को टिकट बड़ा सवाल यही है अभय मिश्रा कुछ दिन पहले तक कांग्रेस में थे. उसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थामा, वापस कांग्रेस में लौटे सेमरिया से प्रत्याशी बन गए .लोगों की जुबान पर एक ही नाम था सेमरिया से अभय, लेकिन पार्टी क्यों छोड़ी यह हर आदमी जानना चाहता था. आज अभय ने इस बात से पर्दा उठाते हुए कहा, भोपाल में मुझे एक बड़े नेता मिले, अपनी गाड़ी में बैठाया और सीधे मुख्यमंत्री आवास लेकर पहुंच गए. जब मैं मुख्यमंत्री आवास पहुंचा तो मुझे पता चला मैं सीएम हाउस में हूं. मेरी मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई. लगभग आठ बार. कभी 5 मिनट, कभी 10 मिनट, कभी 1 घंटा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुझसे कहा था केपी को टिकट नहीं दूंगा. मैंने कहा था केपी. को टिकट नहीं तो मैं आपके साथ, कई दिनों तक मुझे घुमाया, फिर मुझे लग गया यह लोग मेरे साथ खेल कर रहे हैं. मैं राजनीतिक आदमी हूं .

दो बार विधायक रहा हूं. मैं इनकी चाल समझ गया. यह लोग अंत में मुझे पारले जी का एक बिस्कुट खिलाकर वापस कर देंगे. समय रहते मैंने भारतीय जनता पार्टी को बाय-बाय कहा. कमल नाथ जी के पास पहुंच गया. कमलनाथ जी ने पहले ही कहा था ,सर्वे में जिसका नाम होगा उसी को टिकट दूंगा, पूरे प्रदेश की बात की जाए तो सर्वे में मेरा नाम सबसे ऊपर था. सिमरिया में जिसके चलते मुझे टिकट मिला है. मैं यहां भाजपा विधायक के आतंक को खत्म कर दूंगा. इस बात की मैं गारंटी दी है,मैने कमलनाथ को.
बड़ा सवाल यही है सेमरिया में अभय के मुकाबले भाजपा से कौन सेमरिया में एक बार फिर से रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. क्या अभय मिश्रा के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी केपी त्रिपाठी को उतारेगी, या फिर यहां पर प्रत्याशी बदले भी सकती है. दबी जवान से यहां पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का भी नाम भारतीय जनता पार्टी के खेमे से लिया जा रहा है. यह तो समय ही बताएगा जिसका इंतजार सबको है.
There is also an interesting story of how Abhay got the ticket from Semaria, which was narrated by Abhay himself.
Congress Party announced the names of candidates for the eight seats of Rewa and Mauganj districts. As soon as the assembly elections were announced, the Bharatiya Janata Party had quickly announced this by releasing several lists, here we took the lead, but the Congress took a huge lead over the Bharatiya Janata Party’s list and announced almost the entire ticket. Has been done, one of them is Semaria assembly seat, today we will talk about this seat.
How did Abhay get the ticket? The big question is that Abhay Mishra was in Congress till a few days ago. After that he joined BJP, returned to Congress and became the candidate from Semaria. There was only one name on people’s lips – Abhay from Semaria, but every person wanted to know why he left the party. Today, Abhay exposed this and said, I met a big leader in Bhopal, made me sit in his car and went straight to the Chief Minister’s residence. When I reached the Chief Minister’s residence, I came to know that I am in the CM House. I met the Chief Minister. About eight times. Sometimes for 5 minutes, sometimes for 10 minutes, sometimes for 1 hour, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan had told me that he will not give ticket to KP.
I said KP. If there was no ticket, I was with you, they took me around for many days, then I felt that these people were playing with me. I am a political man. I have been MLA twice. I understood their trick. These people will eventually return me by feeding me a Parle ji biscuit. In time I said bye-bye to the Bharatiya Janata Party. Kamal reached Nath ji. Kamal Nath ji had already said, I will give ticket to the person whose name appears in the survey. If we talk about the entire state, my name was at the top in the survey. Due to which I got the ticket in Simaria. I will end the terror of the BJP MLA here. I have guaranteed this to Kamal Nath.
The big question is that in Semaria, who will contest against Abhay from BJP? Once again, an interesting contest will be seen in Semaria. Will Bharatiya Janata Party field KP Tripathi against Abhay Mishra, or can it also change the candidate here. From Dabi Jawan, the name of Rewa MP Janardan Mishra is also being taken from the Bharatiya Janata Party camp. Only time will tell for which everyone is waiting.
Leave a comment