Rewa Today Desk : रीवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इलाहाबाद रोड पर हुई ट्रक लूट की घटना का किया पर्दाफाश, साजिश में शामिल ट्रक ड्रायवर गिरफ्तार, लूटा गया ट्रक व ट्रक में लोड बहुमूल्य पौधे सहित कुल 50 लाख का माल बरामद.
ट्रक ड्रायवर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रखी थी लूट की साजिश
ट्रक जिसकी कीमत 35 लाख रुपए पुलिस मान कर चल रही है, तथा उसके अंदर रखे हुए बहुमूल्य पौधे कीमती 15 लाख कुल 50 लाख रु का माल बरामद कर लिया है रीवा पुलिस ने .
बलिया, हरियाणा उ प्र के आरोपी भी इसमें में शामिल बताई जा रहे हैं .
सख्त बार्डर नाका चेंकिग के कारण बार्डर पार नहीं हो सका ट्रक
पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है फरार आरोपियों को.
क्या है पूरा मामला शिकायतकर्ता गौरव उर्फ गोलू शर्मा निवासी हिसार हरियाणा ने थाना मनगवां में उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि वह तथा उसका ड्रायवर संतोष यादव दिनांक 17 अक्टूबर को ट्रक क्रं PB 11 CS 3592 में बहुमूल्य पौधे कीमती करीब 15 लाख रु के लेकर राजमुंदरी आंध्रप्रदेश लोड कर भटिंडा लेकर जा रहे थे । 20 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे जैसे ही मनगवां से इलाहाबाद वाले रास्ते में करीब 2-3 किमी आगे बढे थे कि तभी पीछे से एक काले रंग की स्कार्पियो कार आई और हमारे ट्रक के आगे आकर लगा दिया उसमें से 2-3 लोग उतरे उनमें से एक ने मुझे ट्रक से उतारा और जबदस्ती स्कार्पियो में बैठा लिया ।
1-2 लोग ट्रक में चढ गये और ट्रक को ड्रायवर सहित लेकर इलाहाबाद तरफ भाग गये । स्कार्पियो मे बैठे लोगों ने मेरी गर्दन झुका दी जिससे मैं ऊपर नहीं देख पाया इसी दौरान उनमें से एक ने मेरा वन प्लस कंपनी का काले रंग का मोबाइल फोन छीन लिया और स्विच आफ करके रख लिया । रात में हाइवे के पास छोडकर चले गये । रिपोर्ट पर अप क्र 501/23 धारा 341, 392, 365 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपियो की तलाश प्रारंभ की गई । थाना प्रभारी मनगवां अनूप कुमार उइके के नेतृत्व तत्काल टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई कल दोपहर को । विवेचना के दौरान तत्काल कंट्रोल रुम के माध्यम से यू पी बार्डर के थाने को चेकिंग लगाने हेतु बताया गया । फरियादी की निशादेही पर घटना स्थल का निरीक्षण किया । रीवा से मनगवां होकर यू पी को जोडने वाले टोल नाकों पर ट्रक व स्कार्पियो कार के फुटेज चेक कराये गये । स्कार्पियो वाहन हनुमना टोल से निकलना पाया गया जबकि लूटा हुआ ट्रक क्र PB 11 CS 3592 सोहागी टोल से निकलना परंतु आगे यू पी के टोल से नहीं जाना पाया गया । जो चाकघाट, देव तालाब, त्योंथर, गढ तथा तरीई के थाना क्षेत्र में ट्रक की तलाश कराई गई । तलाश के दौरान जानकारी मिली की ट्रक क्र PB 11 CS 3592 सोहागी से त्य़ोंथर तरफ जाने वाले रास्ते में रोड के किनारे खडा है प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस वहां पहुंची जहां से ट्रक को बरामद किया गया तथा ट्रक से चालक संतोष यादव नि बलिया उ प्र को पकडा गया पूछताछ पर उसने अपने यूपी के साथी तथा एक हरियाणा के साथी के साथ मिलकर ट्रक के लूट हो जाने की घटना की योजना तैयार की थी ।
किस तरीके की थी प्लानिंग ट्रक ड्रायवर ने बताया कि उसे हरियाणा के एक साथी ने कलकत्ता से राजमुंदरी आंध्रप्रदेश भिजवाया था जो दिनांक 17 अक्टूबर को राजमुंदरी से ट्रक में बहुमूल्य पौधे कीमती करीब 15 लाख रु के लेकर क्लीनर गौरव उर्फ गोलू शर्मा के साथ चला था । राजमुंदरी में ही हरियाणा वाले साथी ने ट्रक ड्रायवर को समझा दिया था कि क्लीनर नया है उसे रास्ता नहीं मालूम है रीवा के पास तुम्हें कुछ लोग मिलेंगे जो ट्रक को लूटने की घटना करेंगे वो लोग गोलू शर्मा को जबरदस्ती बिठाकर ले जायेंगे तुम और एक साथी ट्रक लेकर सीधे इलाहाबाद चले जाना । वे लोग गोलू को आगे किसी रास्ते में छोड देगें । चूंकि गोलू शर्मा के साथ ऐसी घटना होगी तो सीधे थाने चला जाएगा और वही बताएगा जो उसके साथ हुआ है तो पुलिस को भी यकीन हो जाएगा की घटना सही है जब तक रिपोर्ट होगी पुलिस तलाश करेगी तब तक ट्रक लेकर इलाहाबाद चले जाना आगे वे लोग गाडी को लेकर चले जाएंगे । इस कारण के लिए ड्रायवर के शुरु में 10 हजार रु एवं ट्रक तथा माल बिकने के बाद और पैसा देने को कहा गया था । योजना के हिसाब से सब काम सही हुआ पर बार्डर पर सख्त चेकिंग होने के कारण वह ट्रक को त्योंथर वाले रास्ते पर खडा कर दिया और भगाने के लिए मौके का इंतजार करने लगा ।रीवा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का पर्दापाश करने में सफलता हासिल की है ।
Truck driver also involved in robbery of Rs 50 lakh, police recovered goods along with truck
Rewa Police got a big success, busted the incident of truck robbery on Allahabad Road, the truck driver involved in the conspiracy was arrested, the looted truck and valuable plants loaded in the truck along with goods worth Rs 50 lakhs were recovered.
The truck driver along with his other associates had planned the robbery.
Rewa Police has recovered the truck whose value is estimated by the police to be Rs 35 lakh, and the valuable plants kept inside it worth Rs 15 lakh, totaling Rs 50 lakh.
Accused from Ballia, Haryana Uttar Pradesh are also said to be involved in this.
Truck could not cross the border due to strict border naka checking
The police is actively searching for the absconding accused.
What is the whole matter? Complainant Gaurav alias Golu Sharma, resident of Hisar, Haryana, came to the police station Mangawan and reported that on October 17, he and his driver Santosh Yadav loaded valuable plants worth about Rs 15 lakh to Rajahmundry Andhra Pradesh in truck number PB 11 CS 3592. Were taking tax to Bathinda. On October 20, at around 7 pm, as we moved about 2-3 km on the road from Mangawan to Allahabad, a black Scorpio car came from behind and stopped in front of our truck. 2-3 people got down in it. One of them got me down from the truck and forcibly made me sit in the Scorpio. 1-2 people boarded the truck and ran away towards Allahabad with the truck along with the driver. The people sitting in the Scorpio bent my neck so that I could not look up, meanwhile one of them snatched my black mobile phone of OnePlus company and kept it switched off. Left him near the highway at night.
On the report, Case No. 501/23 Section 341, 392, 365 of IPC was registered against unknown accused and taken into consideration. Considering the seriousness of the incident, the police immediately cordoned off the area and started searching for the accused. A team was immediately formed under the leadership of station in-charge Mangawan Anoop Kumar Uike and the search for unknown accused was started yesterday afternoon. During the investigation, UP Border police station was immediately informed through the control room to impose checking.
The incident site was inspected at the behest of the complainant. The footage of the truck and Scorpio car was checked at the toll points connecting Rewa to Mangawan to UP. The Scorpio vehicle was found to be leaving from Hanumana Toll while the looted truck number PB 11 CS 3592 was found to be leaving from Sohagi Toll but not going further from UP toll. The truck was searched in the police station areas of Chakghat, Dev Talab, Tyonthar, Garh and Tarii. During the search, information was received that truck number PB 11 CS 3592 was parked on the side of the road on the way from Sohagi to Tyonthar. On receiving the information, police immediately reached there from where the truck was recovered and the driver of the truck, Santosh Yadav, was arrested from Ballia Uttar Pradesh. Caught during interrogation, he along with his friend from UP and a friend from Haryana had prepared a plan for the robbery of the truck.
What kind of planning was done? The truck driver told that he had been sent from Kolkata to Rajahmundry, Andhra Pradesh by a friend from Haryana who had gone from Rajahmundry on October 17 with cleaner Gaurav alias Golu Sharma in a truck carrying valuable plants worth about Rs 15 lakh. In Rajahmundry itself, the friend from Haryana had explained to the truck driver that the cleaner is new and does not know the way. Near Rewa, you will find some people who will commit robbery of the truck. They will force Golu Sharma and take you and a friend to the truck. Take it and go straight to Allahabad. They will leave Golu somewhere further.
Since if such an incident happens with Golu Sharma, then he will go straight to the police station and tell what has happened to him, then the police will also be convinced that the incident is true. As long as the report is received, the police will search, then take the truck and go to Allahabad. They will drive ahead. Will go away with. For this reason, the driver was asked to pay Rs 10,000 initially and more money after the truck and goods were sold. Everything went as per the plan but due to strict checking at the border, he parked the truck on the Tyontar road and started waiting for the opportunity to drive away. Rewa police took immediate action and stopped the robbery within 24 hours. Succeeded in exposing the matter.
Leave a comment