Viral Video Bagheli artist abused in the middle of the road, video is going viral on social media, watch
Viral Video: दौलत और शोहरत हर किसी को हजम नहीं होती। थोड़ी सी शोहरत मिल जाए तो पैर जमीन पर नहीं पड़ते। ऐसे उदाहरण आपने आस-पास के गांवों और शहरों में जरूर देखे होंगे। खास तौर पर अगर किसी कलाकार का नाम उसके साथ जुड़ जाए तो वह खुद को बादशाह समझने लगता है। इस शोहरत को हजम करना और भी मुश्किल हो जाता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं मेहर जिले के अमरपाटन की,जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Rewa News: क्या? रीवा वासियों के साथ हुआ धोखा,₹999 में नहीं हो रही बुकिंग,जिले में शुरू हुआ हवाई सफर
जो स्थानीय बघेली कलाकार का बताया जा रहा है, जिसका परिवार कार से मैहर की ओर जा रहा था, तभी उनकी टक्कर एक बाइक सवार से हो गई। फिर क्या हुआ? शोहरत के नशे में चूर महिला कलाकार ने अपने परिवार के साथ चौराहे पर हंगामा किया और अभद्र भाषा का
प्रयोग किया जिससे पता चलता है कि कलाकार की शोहरत और दौलत अभी नई है। आप भी देखिए सोशल मीडिया पर शोहरत हासिल करने वाले कलाकार की हकीकत, कैसे कलाकार ने सामने आकर उसे और उसके परिवार को धमकी दी कि वह कुछ भी कर सकता है। देगा कुछ नहीं करने वाला, यह सुनकर आस-पास के लोग दंग रह गए। हालांकि ये झगड़ा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। आखिर झगड़े की वजह क्या थी,अभी तक जानकारी नहीं मिली है।
Leave a comment