देश की शान पहलवान हिरासत में हाथ में तिरंगा जंतर मंतर में उखड़े तंबू
देश के लिए पूरी दुनिया में तिरंगा ऊंचा करने वाले शान से लहराने वाले पहलवान अपने ही देश में संकट में हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा पिछले 23 अप्रैल से 1 महीने से ज्यादा वक्त हो गया जंतर मंतर पर उनको बैठे हुए आज पुलिस ने तो हद ही कर दी पहलवानों को घसीटा हिरासत में लिया पहलवान जंतर मंतर में जिस जगह पर बैठे हुए थे जहां उनका तंबू बड़ा हुआ था उसको काट कर फेंक दिया पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन दिल्ली पुलिस ब्रज भूषण सिंह से पूछताछ उनको पकड़ने की जगह लगातार पहलवानों के पीछे पड़ी है आज जब पूर्व घोषणा के अनुसार पहलवान दिल्ली मैं अपने धरना स्थल जंतर मंतर से नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च के लिए निकल रहे थे उन्हें रोका बैरिकेडिंग पहले से ही लगा रखी थी पहलवानों ने बैरिकेड तोड़ दी बस फिर क्या था
साक्षी मलिक समेत कुछ पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया पहलवान हर हालत में नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च निकालना चाह रहे थे अपनी मांग पर अड़े हुए थे दिल्ली पुलिस देश की शान बजरंग पूनिया विनेश फोगाट साक्षी मलिक को हिरासत में लेने लगी तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए लेकिन पुलिस उनको उठा ले गई दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल इस बात से काफी नाराज नजर आए उन्होंने संगीता फोगाट और विनेश फोगाट की एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा इन लड़कियों ने विदेशी सरजमीं पर तिरंगा ऊंचा किया था आज इन बेटियों को ऐसा घसीटा जा रहा है और तिरंगा ऐसे सड़क पर अपमानित हो रहा है सरकार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के बजाय समझौते की बात कर रही है ऐसा कहना था विनेश फोगाट का हम पर दबाव डाला जा रहा है समझौता कर ले ब्रज भूषण की गिरफ्तारी की बिल्कुल बात नहीं हो रही साफ तौर से नजर आ रहा है सरकार देश का मस्तक ऊंचा करने वालों की सुनवाई नहीं कर रही है अगर यह आरोप किसी आम आदमी पर लगा होता तो उसकी गिरफ्तारी ना जाने कब की हो गई होती जिनके साथ लोग फोटो खींचाने के लिए तरसते हैं देश ही नहीं विदेश में भी ऐसे पहलवानों को आज जिस तरीके से घसीटा गया उसे कतई अच्छा नहीं कहा जा सकता
Wrestlers, the pride of the country, in custody, tricolor in hand, tents uprooted in Jantar Mantar
wrestlers who raised the tricolor proudly all over the world for the country, are in trouble in their own country, no one is listening to them for more than 1 month since last April 23 It’s time for them to sit at Jantar Mantar today, the police crossed limits, dragged the wrestlers, detained them, cut the place where they were sitting in Jantar Mantar, where their tent was raised, and threw them away President of Wrestling Federation of India Brij Bhushan is sitting on dharna against Sharan Singh, but instead of interrogating Brij Bhushan Singh, Delhi Police is continuously following wrestlers instead of arresting him. They were going out for it, they were stopped by the barricades that had already been put up, the wrestlers broke the barricade,
what happened then, some wrestlers including Sakshi Malik were taken into custody by the police, the wrestlers wanted to take out a peaceful march to the new parliament building, demanding their demand But the Delhi Police were adamant when the country’s pride Bajrang Punia Vinesh Phogat started taking Sakshi Malik into custody, she sat on a dharna on the road but the police took her away. Tweeting a photo of Sangeeta Phogat and Vinesh Phogat, it was written that these girls had raised the tricolor on foreign soil, today these daughters are being dragged like this and the tricolor is being humiliated on the road like this, instead of arresting Brijbhushan Sharan Singh, the government will compromise It was said that Vinesh Phogat is pressurizing us Compromise There is no talk of arresting Braj Bhushan It is clearly visible that the government is not listening to those who raised the head of the country If this allegation had been leveled against a common man, then he would have been arrested long back. Can
Leave a comment