एवरेस्ट पर 26 बार विजय पताका फहरा चुके हैं नेपाल के 2 लोग जानिए कौन है वह
एवरेस्ट विजय के 70 साल पूरे हो चुके हैं अब तक 11,000 से ज्यादा लोग चोटी पर पहुंचे है हालांकि इस दौरान 320 लोग मारे भी गए है अगर बात की जाए 2023 की तो एवरेस्ट पर पहुंचने वाली सबसे पहली पाकिस्तानी है वह भी महिला है वही एवरेस्ट पर विजय पताका फहराने का सिलसिला पहली बार 1953 में प्रारंभ हुआ जब न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और उनके शेरपा गाइड तेनजिंग नोर्गा ने एवरेस्ट पर विजय पताका पहली बार लहराई थी तब से लेकर आज तक 11,000 से ज्यादा बार एवरेस्ट पर विजय पताका अलग-अलग लोग फैरा चुके हैं इस दौरान 320 लोगों की मौत भी हो गई 2023 की बात की जाए तो पाकिस्तानी महिला नायला कीआनी सबसे पहले पहुंची है नायला कियानी दुनिया की 5 ऊंची पर्वतों पर इसके पहले चढ़ चुकी है
एवरेस्ट हर पर्वत रोही का सपना होता है वहां तक पहुंचे और विजय पताका फहराया आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा व्यक्ति भी है जो एक दो तीन चार बार नहीं बल्कि 26 बार माउंट एवरेस्ट को जीत चुका है यह कोई मामूली बात नहीं नेपाल के पासंग दावा शेरपा 1998 में पहली बार 8849 मीटर ऊंचे एवरेस्ट पर चढ़े थे तब से लेकर वह अब तक अमूमन हर साल दुनिया के इस सबसे ऊंचे शिखर पर्वत पर विजय पताका फहरा रहे हैं इस साल पासगं हंगरी के एक पर्वत रोही के साथ रविवार को शिखर पर पहुंचे इसी के साथ उन्होंने दूसरे नेपाली शेरपा कामी रीता के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली कीमा रीता ने पिछले साल एवरेस्ट पर 26 बार एवरेस्ट पर विजय हासिल की थी इस बार भी कीमा रीता एवरेस्ट पर चढ़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं यहां हम आपको बता दें नेपाल में शेरपा जाने जाते हैं पहाड़ पर विजय हासिल करने के लिए 26 और 26 बार पहाड़ पर विजय हासिल करना वह भी दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर पर जिसे लोग केवल देखने का ही सपने देखते हैं फिर उसकी चोटी पर चढ़ना कोई मामूली बात नहीं है अब जब पासंग और कामी रीता 26 बार एवरेस्ट के शिखर पर पहुंच चुके हैं देखना होगा निकट भविष्य में यह रिकॉर्ड कौन तोड़ता है हालांकि अभी दोनों लोग एवरेस्ट पर हर साल विजय पताका फहरा रहे हैं
2 people from Nepal have hoisted the victory flag on Everest 26 times, know who they are
70 years of Everest victory have been completed, so far more than 11,000 people have reached the peak, although 320 people have died during this period. If we talk about 2023 Ki is the first Pakistani to reach Everest, she is also a woman. The process of hoisting the victory flag on Everest started for the first time in 1953 when New Zealand’s Edmund Hillary and his Sherpa guide Tenzing Norga hoisted the victory flag on Everest for the first time. Till date, different people have spread the victory flag on Everest more than 11,000 times. Everest has been climbed before, it is the dream of every mountain climber to reach there and hoist the victory flag, today we will tell you that there is a person who has won Mount Everest not one, two, three, four times but 26 times, this is not a minor thing, Nepal. K Pasang Dawa Sherpa climbed the 8849 meter high Everest for the first time in 1998, since then he has been hoisting the victory flag on this world’s highest peak mountain every year, this year Pasang along with a mountaineer from Hungary will summit on Sunday. With this, he equaled the record of second Nepali Sherpa Kami Rita.
Keema Rita had conquered Everest 26 times last year. Keema Rita is preparing to climb Everest. Here we tell you. Let Sherpas in Nepal are known to conquer the mountain 26 and 26 times to conquer the mountain, that too on the world’s highest mountain peak, which people only dream of seeing, then climbing its peak is not a trivial matter. Now that Pasang and Kami Rita have reached the summit of Everest 26 times, it has to be seen who breaks this record in the near future, although now both people are hoisting the victory flag on Everest every year.
Leave a comment