प्ले ऑफ कि 4 टीमों का हुआ फैसला लीग के अंतिम मैच में
सुपर संडे सुपर मुकाबले आईपीएल के अंतिम चार की टीमों के लिए आज के अंतिम मुकाबले तक का इंतजार था आज के पहले मैच में मुंबई मैं हैदराबाद को हराकर 16 अंक अर्जित कर लिए अब आरसीबी को हर हालत में मैच जीतना था लेकिन शुभ्मन गिल ने मैच आरसीबी के हाथ से छीन लिया सुपर संडे आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक ही दिन में तीन शतक एक मैच में दो शतक देखने में नजर आए आज के पहले मुकाबले में मुंबई के ग्रीन ने शतक लगाया और अपनी टीम को प्लेऑफ की दौड़ में जिंदा रखा था दूसरे मुकाबले में आरसीबी को हर हालत में गुजरात को हराना था आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया और अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा कर दिया लेकिन शुभ्मन गिल ने विजय शंकर के साथ तूफानी पारी खेलते हुए आरसीबी के तमाम मंसूबों पर पानी फेर दिया कोहली का शतक बेकार गया अब प्ले ऑफ के मुकाबलों की स्थिति पूरी तरीके से साफ हो गई है लीग के पूरे मैच समाप्त हो चुके हैं गुजरात 20 अंकों के साथ लीग तालिका में टॉप पर रहा दूसरे नंबर पर धोनी की चेन्नई सुपर किंग है तीसरे नंबर पर लखनऊ की टीमें चौथे नंबर मुंबई की टीम में गुजरात और चेन्नई का विजेता सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा वही हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा वह टीम खेलेगी लखनऊ और मुंबई के मैच के विजेता के साथ जो जीतेगा वह फाइनल में पहुंचेगा इस बार आईपीएल में कई ऐसे चमत्कार देखने में नजर आए जो इसके पहले के आईपीएल के मुकाबले में नजर नहीं आ रहे थे
इस बार आईपीएल के मुकाबले अंतिम ओवर तक गए जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है टीमों के बीच में कितने नजदीकी मुकाबले खेले गए सुपर संडे में खेले गए मुकाबलों मैं बल्लेबाजों मैं चमत्कारिक प्रदर्शन किए मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और ग्रीन की बात की जाए तो वही विराट कोहली ने लगातार अपना दूसरा शतक जमाया आईपीएल के इतिहास 7 शतक लगाने वाले कोहली अकेले बल्लेबाज बन गए हैं लग रहा था आरसीबी आज का मैच जीतकर अंतिम चार में पहुंच जाएगी लेकिन शुभ्मन गिल और विजय शंकर ने कुछ और ही ठान रखा था दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन शुभ्मन गिल ने पारी की शुरुआत से लेकर अंत तक नाबाद रहते हुए शर्ट की पारी खेलते हुए अपनी टीम को पूरे अंक दिला कर आरसीबी के मंसूबों पर पूरी तरीके से पानी फेर दिया
4 teams to play off decided Super Sunday super match in the last match of the league
Final four teams of IPL were waiting till today’s final match today RCB earned 16 points by defeating Hyderabad in Mumbai Had to win the match at any cost but Shubman Gill snatched the match from the hands of RCB Super Sunday First time in the history of IPL three centuries in a single day two centuries in one match were seen in today’s first match Mumbai Green Scored a century and kept his team alive in the race for the playoffs. In the second match, RCB had to beat Gujarat under any circumstances. For RCB, Virat Kohli scored a brilliant century and kept his team’s hopes alive, but Shubman Gill Vijay Shankar Kohli’s century went in vain, playing a stormy knock with RCB, now the situation in the play-off matches is completely clear, all the matches of the league are over, Gujarat tops the league table with 20 points. But Dhoni’s Chennai Super King is on the second number, Lucknow teams on the third number, in Mumbai team, the winner of Gujarat and Chennai will directly reach the final, the losing team will get another chance, that team will play the matches of Lucknow and Mumbai.
The one who wins with the winner will reach the finals. This time IPL saw many such miracles which were not visible in the previous IPL matches. How many close matches were played between the teams Amazing performances by the batsmen in the matches played on Super Sunday Talking about Rohit Sharma and Green for Mumbai, then Virat Kohli scored his second consecutive century 7 centuries in the history of IPL Wale Kohli has become the lone batsman, it seemed that RCB will reach the last four by winning today’s match but Shubman Gill and Vijay Shankar were determined to do something else, both of them batted brilliantly but Shubman Gill remained unbeaten from the beginning to the end of the innings. While playing an innings of shirt, he completely destroyed the plans of RCB by giving full points to his team.
Leave a comment