Rewa Today Desk : 46 दिन 48 मैच 10 मैदान पहला विश्व चैंपियन 10 में शामिल नहीं पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को पहला विश्व कप 1975 में इंग्लैंड में खेला गया था जिसे जीता था वेस्टइंडीज की टीम ने 5 अक्टूबर 2023 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम नजर नहीं आएगी क्वालीफाइंग मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पिछड़ी बाजी मारी नीदरलैंड ने भारत ने अभी तक तो मुकाबले जीते हैं भारत की टीम पहली बार कपिल देव की कप्तानी में 1983 में इंग्लैंड में जीती थी. उसके बाद अगला मुकाबला जीतने में उसको पूरे 28 साल लग गए. भारत ने दूसरा विश्व कप 2011 में जीता.
इसके पूर्व भारत 2003 के विश्व कप में फाइनल में पहुंचा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. भारत चार बार सेमीफाइनल में पराजित हुआ. 1987 में इंग्लैंड से हारा, 1996 में श्रीलंका से हारा ,2015 में ऑस्ट्रेलिया से, और 2019 में भारत–न्यूजीलैंड से हार गया. अपने होम ग्राउंड में भारत की नजर तीसरे विश्व कप पर टिकी हुई है. अब देखना है .भारतीय टीम किस तरीके का प्रदर्शन करती है. आइये बताते हैं किस दिन किसका होगा मैच
भारत का मुकाबला कब होगा किससे होगा. पाकिस्तान कब किस दिन किसेसे भिड़ेगा .यही नहीं पूरे विश्व कप में कौन सी टीम किस दिन किस से खेलेगी. किस मैदान में खेलेगी. आइये डालते हैं नजर.
किस दिन किस टीम का होगा मैच
5- अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड अहमदाबाद के मैदान में पहला मुकाबला खेलेंगे दोपहर 2:00 बजे से.
6 अक्टूबर- दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा.
तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 7 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा.
7 तारीख को एक और मैच खेला जाएगा साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली में दोपहर 2:00 बजे से.
8- तारीख को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में दोपहर 2:00 बजे से मुकाबला होगा.
9 -तारीख को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच मुकाबला होगा दोपहर 2:00 बजे से हैदराबाद में.
10 -तारीख को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा धर्मशाला में सुबह 10:30 पर .
इसी दिन दोपहर 2:00 बजे से हैदराबाद में पाकिस्तान श्रीलंका से भिड़ेगा .
11- तारीख को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा दिल्ली में दोपहर 2:00 बजे से.
12 -अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा लखनऊ में दोपहर 2:00 बजे से.
13 -तारीख को चेन्नई में न्यूजीलैंड बांग्लादेश से भिड़ेगा दोपहर 2:00 बजे से.
14 -तारीख को भारत और पाकिस्तान का सुपर हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा अहमदाबाद में दोपहर 2:00 बजे से.
15- तारीख को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में मुकाबला खेला जाएगा दोपहर 2:00 बजे से.
16- तारीख को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दोपहर 2:00 बजे से लखनऊ में मुकाबला खेला जाएगा
17- तारीख को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड खेलेंगे धर्मशाला में दोपहर 2:00 बजे से
18- तारीख को न्यूजीलैंड का अफगानिस्तान से दोपहर 2:00 बजे से चेन्नई में .
19- तारीख को भारत भिड़ेगा बांग्लादेश से पुणे में दोपहर 2:00 बजे से.
20- तारीख को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा बेंगलुरु में दोपहर 2:00 बजे से
21 – तारीख को नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा सुबह 10:30 बजे लखनऊ में. इसी दिन एक और मुकाबला खेला जाएगा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुंबई में दोपहर 2:00 बजे से.
22 – तारीख को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा धर्मशाला में दोपहर 2:00 बजे से.
23- तारीख को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा चेन्नई में दोपहर 2:00 बजे से.
24- तारीख को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा मुंबई में दोपहर 2:00 बजे से
25- तारीख को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा दिल्ली में दोपहर 2:00 बजे से.
26- तारीख को इंग्लैंड और श्रीलंका भिड़ेंगे बेंगलुरु में दोपहर 2:00 बजे से .
27- तारीख को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका चेन्नई में भिड़ेंगे दोपहर 2:00 बजे से.
28- तारीख को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड धर्मशाला में खेलेंगे सुबह 10:30 बजे से.
29- तारीख को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा लखनऊ में दोपहर 2:00 बजे से.
30- तारीख को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा दोपहर 2:00 बजे से पुणे में
31- तारीख को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा कोलकाता में दोपहर 2:00 बजे से
1 -तारीख को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा पुणे में .
2 -तारीख को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा मुंबई में दोपहर 2:00 बजे से .
3- तारीख को नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा दोपहर 2:00 बजे से लखनऊ में.
4 -तारीख को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु में सुबह 10:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. 4 तारीख को एक और मुकाबला खेला जाएगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में दोपहर 2:00 बजे से.
5- तारीख को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में मुकाबला खेला जाएगा दोपहर 2:00 बजे से.
6 -तारीख को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा दोपहर 2:00 बजे से दिल्ली में .
7 -तारीख को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा मुंबई में दोपहर 2:00 बजे से.
8 -तारीख को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा दोपहर 2:00 बजे से पुणे में .
9 -तारीख की बात की जाए तो 9 तारीख को न्यूजीलैंड और लंका के बीच मुकाबला होगा बेंगलुरु में दोपहर 2:00 बजे से .
10 -तारीख को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा दोपहर 2:00 बजे से अहमदाबाद में.
11- तारीख ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा सुबह 10:30 बजे से पुणे में. इसी दिन दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा कोलकाता में दोपहर 2:00 बजे से.
12- तारीख को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा बेंगलुरु में दोपहर 2:00 बजे से.
13 -और 14 तारीख को कोई भी मुकाबला नहीं होंगे .
15- तारीख को पहला सेमीफाइनल मुंबई में खेला जाएगा दोपहर 2:00 बजे से.
16- तारीख को दूसरा सेमीफाइनल होगा दोपहर 2:00 बजे से कोलकाता में.
फाइनल मुकाबला खेला जाएगा 19 तारीख को दोपहर 2:00 बजे से अहमदाबाद स्टेडियम में
ध्यान रखने योग्य बात
वर्ल्ड कप एक दिवसीय टूर्नामेंट में 6 दिन ऐसे होंगे, जिस दिन दो मुकाबले अलग-अलग मैदान में खेले जाएंगे. सेमीफाइनल पहले और चौथे स्थान दूसरे और तीसरे स्थान वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. इनका विजेता आपस में फाइनल खेलेगा 19 नवंबर को.
46 days 48 matches 10 grounds First world champion not included in the top 10 First match on 5 October
The first World Cup was played in England in 1975, which was won by the West Indies team West Indies team will not be seen in the World Cup on 5 October 2023 Qualifying matches In 1983, the West Indies team lost to the Netherlands. India has won the matches so far. The Indian team won for the first time in England in 1983 under the captaincy of Kapil Dev.
After that, it took him 28 years to win the next match. India won the second World Cup in 2011. Before this, India had reached the final in the 2003 World Cup. But lost to Australia. India lost in the semi-finals four times. Lost to England in 1987, lost to Sri Lanka in 1996, lost to Australia in 2015, and lost to India-New Zealand in 2019. India has its eyes set on its third World Cup in its home ground. Now it remains to be seen how the Indian team performs. Let us tell whose match will take place on which day.
When will India compete with whom? When will Pakistan face whom on which day? Not only this, which team will play whom on which day in the entire World Cup. In which field will it play? Let’s take a look.
Which team’s match will be held on which day?
On October 5, England and New Zealand will play the first match in Ahmedabad ground from 2:00 pm.
6 October- The second match will be played between Pakistan and Netherlands in Hyderabad from 2:00 pm.
The third match will be played between Afghanistan and Bangladesh on October 7 at 10:30 am in Dharamshala.
On 7th, another match will be played between South Africa and Sri Lanka in Delhi from 2:00 pm.
On 8th, there will be a match between India and Australia in Chennai from 2:00 pm.
On 9th, there will be a match between New Zealand and Netherlands from 2:00 pm in Hyderabad.
On 10th, there will be a match between England and Bangladesh in Dharamshala at 10:30 am.
On the same day, Pakistan will face Sri Lanka from 2:00 pm in Hyderabad.
On 11th, there will be a match between India and Afghanistan in Delhi from 2:00 pm.
On October 12, there will be a match between Australia and South Africa in Lucknow from 2:00 pm.
On 13th, New Zealand will face Bangladesh in Chennai from 2:00 pm.
On 14th, the super high voltage match between India and Pakistan will be played in Ahmedabad from 2:00 pm.
On 15th, the match between England and Afghanistan will be played in Delhi from 2:00 pm.
On 16th, the match between Australia and Sri Lanka will be played in Lucknow from 2:00 pm.
On 17th, South Africa and New Zealand will play in Dharamshala from 2:00 pm.
On 18th, New Zealand will face Afghanistan from 2:00 pm in Chennai.
On 19th, India will face Bangladesh from 2:00 pm in Pune.
On 20th, there will be a match between Australia and Pakistan in Bengaluru from 2:00 pm.
On 21st, there will be a match between Netherlands and Sri Lanka at 10:30 am in Lucknow. On the same day, another match will be played between England and South Africa in Mumbai from 2:00 pm.
On 22nd, the match between India and New Zealand will be held in Dharamshala from 2:00 pm.
On 23rd, there will be a match between Pakistan and Afghanistan in Chennai from 2:00 pm.
On 24th, there will be a match between South Africa and Bangladesh in Mumbai from 2:00 pm.
On 25th, there will be a match between Australia and New Zealand in Delhi from 2:00 pm.
On 26th, England and Sri Lanka will clash in Bengaluru from 2:00 pm.
On 27th, Pakistan and South Africa will clash in Chennai from 2:00 pm.
On 28th, Australia and New Zealand will play in Dharamshala from 10:30 am.
On 29th, there will be a match between India and England in Lucknow from 2:00 pm.
On 30th, there will be a match between Afghanistan and Sri Lanka from 2:00 pm in Pune.
On 31st, there will be a match between Pakistan and Bangladesh in Kolkata from 2:00 pm.
There will be a match between New Zealand and South Africa in Pune on 1st.
On 2nd, the match between India and Sri Lanka will be held in Mumbai from 2:00 pm.
On 3rd, there will be a match between Netherlands and Afghanistan from 2:00 pm in Lucknow.
On 4th, the match between New Zealand and Pakistan will be played in Bengaluru from 10:30 am. On 4th, another match will be played between England and Australia in Ahmedabad from 2:00 pm.
On 5th, the match between India and South Africa will be played in Kolkata from 2:00 pm.
On 6th, there will be a match between Bangladesh and Sri Lanka from 2:00 pm in Delhi.
On 7th, there will be a match between Australia and Afghanistan in Mumbai from 2:00 pm.
On 8th, there will be a match between England and New Zealand from 2:00 pm in Pune.
9 – Talking about the date, there will be a match between New Zealand and Lanka on 9th in Bengaluru from 2:00 pm.
On 10th, the match between South Africa and Afghanistan will be played in Ahmedabad from 2:00 pm.
11th- There will be a match between Australia and Bangladesh from 10:30 am in Pune. On the same day, the second match will be played between Pakistan and England in Kolkata from 2:00 pm.
On 12th, there will be a match between India and New Zealand in Bengaluru from 2:00 pm.
No matches on 13th and 14th Will be there.
On 15th, the first semi-final will be played in Mumbai from 2:00 pm.
On 16th, the second semi-final will be held in Kolkata from 2:00 pm.
The final match will be played on 19th at 2:00 pm in Ahmedabad Stadium.
thing to keep in mind
There will be 6 days in the World Cup one-day tournament, on which two matches will be played on different grounds. The semi-finals will be played between the first and fourth, second and third placed teams. Their winners will play the final against each other on 19th November.
Leave a comment