₹68000 ज्यादा देंगे मध्य प्रदेश के हाजी हज यात्रा में जाने के लिए पैसा जमा करने की अंतिम तारीख समाप्त
2023 हज यात्रा में जाने वालों के लिए पैसा जमा करने की अंतिम तारीख खत्म हो गई लेकिन हज कमेटी का कोई भी जवाब नहीं आया हाजियों के लिए आखिर उन्हें जाना कहां से है मध्य प्रदेश से जाने वाले हाजी चाहते हैं मुंबई से जाना क्योंकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल या फिर इंदौर से उन्हें ₹68000 ज्यादा देने पड़ेंगे वही मुंबई से जाएंगे तो उनके यह पैसे बच जाएंगे भोपाल से सीधे जाने वाले हाजियों के लिए फ्लाइट सहित ₹372815 है वही मुंबई से जाने वालों के लिए 304843 रुपए आपने शायद ही कहीं सुना हो भोपाल से मुंबई तक का किराया ₹68000 शायद ही कोई लेता हूं लेकिन आंकड़े इस बात की चीज सीकर गवाही दे रहे हैं मध्य प्रदेश के हाजियों के लिए ₹68000 ज्यादा लिए जा रहे हैं पूरे देश के मुसलमान काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं हज फ्लाइट के लिए ग्लोबल टेंडर किया जाए जिसकी वजह से एक ही देश में अलग-अलग खर्च का मामला पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगा हज यात्रा में आने वाली तमाम मुश्किलों का अंत हो जाएगा सेंट्रल हज कमेटी ने पैसा जमा करने की अंतिम तारीख 15 मई रखी थी जो आज समाप्त हो रही है हाजी काफी परेशान थे
काफी मुश्किलों में थे उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था उन्हें क्या करना चाहिए हम आपको बता दें कर्नाटक के बेंगलुरु से जाने वाले हज यात्रियों को सबसे कम रकम खर्च करनी पड़ेगी तो वही बिहार के गया से जाने वाले हज यात्रियों को सबसे ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे एक ही देश एक ही कानून लेकिन इतना बड़ा अंतर वह भी केवल अफेयर को लेकर काफी चौंकाने वाला मामला है हज यात्रा में जाने वाले लोग लगातार सेंट्रल हज कमेटी सहित अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी से मांग कर रहे हैं उनकी इस मांग पर विचार किया जाए लेकिन शायद उनके पास इन सब चीजों के लिए वक्त नहीं आप किसी से भी बात करिए किसी को भी बताइए वह हैरत में पड़ जाएगा भोपाल से मुंबई के मुकाबले ₹68000 रकम ज्यादा क्या हैरानी की बात नहीं है अब देखना होगा भारत सरकार का अल्पसंख्यक मंत्रालय सेंट्रल हज कमेटी इस मामले में क्या रुख अपनाता है
₹ 68000 more will be given to the Hajj of Madhya Pradesh, the last date for depositing money for Hajj 2023 is over
but the Hajj Committee has not received any response Hajis going from Madhya Pradesh want to go from Mumbai because they will have to pay ₹ 68000 more from Bhopal or Indore, the capital of Madhya Pradesh. If they go from Mumbai, they will save this money. Hajis going directly from Bhopal Including flight is ₹ 372815, while for those going from Mumbai it is ₹ 304843. You have hardly heard anywhere. The fare from Bhopal to Mumbai is ₹ 68000. Hardly anyone takes ₹ 68000, but the figures are witnessing this fact. ₹ 68000 more is being charged for Haj flights, Muslims of the whole country have been demanding for a long time that global tender should be done for Haj flights, due to which the issue of different expenses in the same country will be completely eliminated in Haj pilgrimage. All the difficulties to come will come to an end Central Haj Committee had kept the last date for depositing the money on May 15, which is ending today.
Let the Haj pilgrims going from Bangalore in Karnataka have to spend the least amount, while the Haj pilgrims going from Gaya in Bihar will have to pay the most. The issue is that people going to Haj pilgrimage are continuously demanding from Central Haj Committee including Minority Welfare Minister Smriti Irani, their demand should be considered, but perhaps they do not have time for all these things, you can talk to anyone. Tell me also, he will be surprised, ₹ 68000 more than Bhopal to Mumbai, is not surprising, now it has to be seen what stand Central Haj Committee, Ministry of Minorities, Government of India takes in this matter.
Leave a comment