अतीक अहमद से खाली कराई गई जमीन में फ्लैट बन कर तैयार 76 लोगों का अपने मकान का सपना होगा पूरा
अतीक अहमद प्रयागराज का ऐसा नाम जिसका नाम ही दहशत का पर्याय था अतीक अहमद ने ना जाने कितनी जमीन है कब्जा कर रखी थी ऐसी ही एक जमीन थी इलाहाबाद के लूकरगंज में जिसमें प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अब मकान बना दिया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2021 में फ्लैटों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 1731 वर्ग मीटर में 76 फ्लैट बना दिए हैं इन फ्लैटों की नीलामी होगी जिसके लिए 6071 लोगों ने आवेदन किया है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने यह मकान 6 जून को लॉटरी के द्वारा आम आदमी को सौंप दिए जाएंगे कमजोर परिवार के लोग जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है उनके घर का सपना यह जमीन पूरा करने जा रही है अतीक अहमद के द्वारा जो जमीन खाली कराई गई उसमें अब 76 मकान बन गए हैं इन मकानों की नीलामी होगी जिसके लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बीत चुकी है 6071 लोग मकान 76 इसका सीधा सा अर्थ एक मकान के पीछे लगभग 80 के आसपास दावेदार खड़े दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने लॉटरी का सिस्टम अपनाने का निर्णय किया है लॉटरी किसके नाम निकलेगी यह देखना भी दिलचस्प होगा किस गरीब की किस्मत चमकेगी लॉटरी निकलने के बाद यह तय हो जाएगा लूकरगंज में बनी इस बिल्डिंग में इमारत तीन मंजिला बनाई गई है एक फ्लैट का कवर एरिया 22.77 वर्ग मीटर है इस योजना के अंतर्गत मकान जिसको भी मिलेगा उसके लिए उसको 3 लाख 50 हजार रुपए करने होंगे इसमें ₹45000 आवंटन के समय बाकी बचे ₹3 लाख रुपए प्रयागराज विकास प्राधिकरण को 6 महीने के अंदर जमा करने होंगे प्रयागराज विकास प्राधिकरण में प्रशासन द्वारा अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन में मकान बनाने का निर्णय लिया यह निर्णय सीधे मुख्यमंत्री ने लिया था तत्काल ही इस पर कार्रवाई हुई आज पूरी बिल्डिंग बंद कर तैयार हो गई है बस बहुत जल्द ही लॉटरी की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है उसके बाद 76 लोगों के अपने मकान का सपना पूरा होने वाला है
76 people’s dream of their own house will be fulfilled by building a flat in the land vacated by Ateeq Ahmed
It was in Lukarganj, Allahabad, in which the Prayagraj Development Authority has now built a house. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath had performed Bhoomi Pujan for the construction of flats in December 2021. Prayagraj Development Authority has built 76 flats in 1731 square meters. There will be an auction for which 6071 people have applied. These houses built under Pradhan Mantri Awas Yojana will be handed over to the common man through lottery on June 6. This land is going to fulfill the dream of people from weak families whose economic condition is not good. 76 houses have been built in the land vacated by Ateeq Ahmed, these houses will be auctioned for which the last date for filling the form has passed. Due to which Prayagraj Development Authority has now decided to adopt the system of lottery, it will be interesting to see in whose name the lottery will come out. A flat has been built with a cover area of 22.77 square metres. Whoever gets a house under this scheme will have to pay Rs 3 lakh 50 thousand, out of which Rs 45000 will be given at the time of allotment and the remaining Rs 3 lakh will be given to the Prayagraj Development Authority within 6 months. Will have to deposit in Prayagraj Development Authority Administration has decided to build a house on the land vacated from the possession of Atiq Ahmed, this decision was taken directly by the Chief Minister, action was taken immediately, today the whole building is closed and ready, just very soon The process of lottery is about to start, after that the dream of 76 people to have their own house is going to be fulfilled.
Leave a comment