
कांग्रेस के पार्षदों में रीवा नगर निगम में एक बैठक करके कहा निश्चित रूप से पर्याप्त जल और शुद्ध जल न मिल पाना यह रीवा नगर निगम की बड़ी नाकामी है बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है कि 23 साल नगर निगम में भाजपा का महापौर रहा 20 साल से भाजपा के विधायक है 15 साल से रीवा में भाजपा के मंत्री रहे 10 साल से भाजपा के सांसद हैं और लगभग 19 सालों से भाजपा की प्रदेश में सरकार है और लगभग 9 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है उसके बाद भी यह दुर्भाग्य का ही विषय है कि शहर के आम जनमानस को ना तो शुद्ध जल मिल पा रहा है ना तो जल निकासी के लिए प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम शहर में है इसका जवाब 20 साल से विधायक एवं 15 साल से मंत्री रहे विधायक एवं 23 साल से नगर निगम में काबिज भाजपा के महापौर को अवश्य देना चाहिए कि आपने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन क्यों नहीं किया यहां तो बड़ी-बड़ी डीगे हांकी जाती हैं कि फ्लाईओवर बनवा दिया मल्टी बिल्डिंग बना दी ऑडिटोरियम बन गया क्या इससे रीवा के जनमानस का पेट भरेगा रीवा के जनमानस को शुद्ध जल मिलेगा क्या मूलभूत सुविधा जो रीवा शहर के जनमानस को पर्याप्त और शुद्ध जल मिलना चाहिए जिससे वह इतने सालों से वंचित रहे हैं और सत्ता काबीज लोग सिर्फ फ्लाईओवर और ऑडिटोरियम दिखाकर सदैव भोली भाली शहर की जनमानस को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर चिढ़ाते रहे हैं शर्म आनी चाहिए उन लोगों को ₹175 मासिक जल का लिया जाता है किंतु जल जैसी अति आवश्यक जीवनदायिनी वस्तु से उन्हें वंचित रखा जाता है किस मुंह से अपने को विकास पुरुष कहते हैं समझ से परे हैं और उनके अनुयाई उन्हें महामानव बनाने का आभामंडल बनाते रहते हैं उन्हें भी इस विषय पर सोचना चाहिए हमारे बीच के एक पार्षद मूलभूत समस्या को लेकर धरने में बैठे हुए हैं कई पार्षद गण इस विषय पर सवाल उठा चुके हैं कितना गंभीर विषय नेहरू नगर रीवा शहर की पॉश कालोनियों में गिना जाता है वहां ही जल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जब नए शहर का यह हाल है तो पुराने शहर की क्या बात करना वहां तो टूटी फूटी पाइप लाइनों का अंबार है बाकी शहर का क्या हाल होगा इसी से आकलन किया जा सकता है कि इन 20 वर्षों में किस तरह से नरकीय विकास किया गया है सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बाहर से रीवा में लाकर उन्हें लाभान्वित किया गया और पार्टनरशिप की गई और रीवा शहर कि आम जनमानस को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है समय आ रहा है जनता भी इंतजार में है इस 20 वर्षों का हिसाब लेने के लिए कांग्रेसी पार्षदों का मानना है महापौर के नेतृत्व में उनकी टीम रीवा के आम जनमानस को सुविधा पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर इसके लिए प्रयास जारी किए हुए हैं आम जनमानस को मूलभूत सुविधाओं से जो अब तक स्वघोषित विकास पुरुष नेताओं द्वारा वंचित करके रखा गया था उसे अब निजात अवश्य दिलाएगी क्योंकि अब रिमोट कंट्रोल वाला महापौर नहीं व्यवसायियों और उद्योगपतियों का हित सोचने वाला जनप्रतिनिधि नहीं बड़े-बड़े फ्लाईओवर और ऑडिटोरियम दिखाकर मूलभूत सुविधाओं से वंचित का जनमानस को चिढ़ाने वाला जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि अब जनता का चुना हुआ जनता का अपना महापौर है जो जनता के लिए सोचता है जनता के लिए कार्यरत रहता है और जनता के ही निर्णय पर आगे बढ़ता है
Mayor and councilor preparing to surround Rewa MLA on water issue
Mayor and councilor preparing to surround Rewa MLA on water issue in preparation to surround the former mayor, held a meeting in Rewa Municipal Corporation among the councilors of Congress and said that certainly not getting enough water and pure water is a big failure of Rewa Municipal Corporation, very unfortunate. The subject of this is that BJP has been mayor in Municipal Corporation for 23 years, BJP MLA for 20 years, BJP minister in Rewa for 15 years, BJP MP for 10 years and BJP has government in the state for almost 19 years and about 9 For years, there is a BJP government at the center, even after that it is a matter of misfortune that the general public of the city is neither getting pure water, nor is there a proper drainage system in the city for drainage. The MLA, who has been a minister for 15 years and the mayor of the BJP, who has been in the municipal corporation for 23 years, must be told that why you have not discharged your responsibilities, here big digs are made that the flyover has been built, the multi-building has been built, the auditorium has been built. Will this fill the stomach of the people of Rewa, will the people of Rewa get pure water, what is the basic facility that the people of Rewa city should get sufficient and pure water, which they have been deprived of for so many years and the people in power are always innocent by showing only flyovers and auditoriums. They have been teasing the people of the city by depriving them of basic facilities, they should be ashamed, they are charged ₹ 175 per month for water, but they are being deprived of essential life-giving things like water, with what mouth do they call themselves development men? He is beyond and his followers keep creating an aura to make him a great man, he should also think about this issue, a councilor among us is sitting on a dharna regarding a fundamental problem, many councilors have raised questions on this matter, what a serious matter, Nehru Nagar Rewa It is counted in the posh colonies of the city, there is no adequate water system, when this is the condition of the new city, then what to talk about the old city, there is a lot of broken pipelines, what will be the condition of the rest of the city, it can be assessed from this. It is possible that in these 20 years, how hellish development has been done, only big industrialists were benefited by bringing them from outside to Rewa and partnership was made and the general public of Rewa city has been deprived of even basic facilities. The public is also waiting to take account of these 20 years, the Congress councilors believe that under the leadership of the mayor, their team is continuing efforts on a war footing to provide facilities to the general public of Rewa. The facilities which were kept deprived till now by the self-proclaimed development men leaders, will now definitely get rid of them, because now, not a mayor with remote control, but a public representative who thinks about the interests of businessmen and industrialists, by showing big flyovers and auditoriums, the people are deprived of basic facilities. The teasing is not a public representative, but now the public’s elected mayor is the public’s own mayor who thinks for the public, works for the public and moves forward on the decision of the public.
Leave a comment