रीवा कलेक्टर इन दिनों क्षेत्र का दौरा कर रही है जिले का भूगोल नाप रही है चल रही योजनाओं की मॉनिटरिंग कर रही है जिसके चलते कलेक्टर ने बहुती नहर व नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना के कार्यों का किया स्थल निरीक्षण रीवा जिले में बाणसागर के पानी को किसानों के खेतों तक पहुंचाने का कार्य विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है। बहुती नहर ओपन से जिले में 65 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में तथा इसी नहर के द्वारा नईगढ़ी माइक्रो परियोजना में पाइप लाइन से पानी पहुंचाकर 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने इन कार्यों का स्थल निरीक्षण किया तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्य समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।
कलेक्टर ने गुढ़ के समीप गुढ़वा गांव में बहुती कैनाल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा वह नहर के किनारे रास्ते द्वारा गुढ़ से रघुराजगढ़ तक पहुंची तथा निर्माणाधीन स्केप, बीआरबी व अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्षा से पूर्व कार्यों को ऐसी स्थिति तक ले जांय ताकि वर्षाकाल में कार्य प्रभावित न हों और इस दौरान भी कार्य होते रहे। उन्होंने नईगढ़ी माइक्रो के लिये बनाये जा रहे दो पंप हाउस का भी निरीक्षण किया जिनके द्वारा पानी को लिफ्ट कर 25-25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि नईगढ़ी माइक्रो का कार्य अंतिम चरण में है इसे शीघ्र पूर्ण करें तथा बहुती ओपन नहर के कार्य में और अधिक गति लायें।
उल्लेखनीय है कि विन्ध्य एवं रीवा जिले की जीवन दायिनी बाणसागर परियोजना के बहुती नहर से रीवा जिले का एक लाख पन्द्रह हजार हेक्टेयर भू-भाग सिंचित होगा जो बहुती कैनाल के द्वारा सिंचित होने वाला जिले का 90 प्रतिशत क्षेत्र होगा। इसके साथ ही नईगढ़ी माइक्रो से 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पानी पहुंचेगा। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री मनोज तिवारी, बीपी मिश्रा, सहायक यंत्री आरपी सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Complete the work of Bahuti Nahar Naigarhi Micro Project in time – Collector
Rewa Collector is visiting the area these days, measuring the geography of the district, monitoring the ongoing schemes, due to which the Collector has done site inspection of the works of Bahuti Canal and Naigarhi Micro Irrigation Project. The work of reaching the fields is being done through various projects. The work of providing irrigation facility to 65 thousand hectare area in the district from Bahuti canal open and providing irrigation facility to 50 thousand hectare area through this canal in Naigarhi micro project is going on on a war footing. Collector Smt. Pratibha Pal inspected the site of these works and directed the officers of the Water Resources Department to complete all the works with quality within the time limit.
The Collector inspected many canal construction works in Gudhwa village near Gurh and reached from Gurh to Raghurajgarh by way of the canal and inspected the scape, BRB and other construction works under construction. He instructed that the works should be taken to such a stage before the rains that the works are not affected during the rainy season and work continues during this period as well. He also inspected two pump houses being built for Naigarhi Micro, through which water will be lifted and transported to farmers’ fields in 25 thousand hectare area. The collector said that the work of Naigarhi Micro is in the final stage, it should be completed soon and bring more speed in the work of many open canals.
It is notable that one lakh fifteen thousand hectare land of Rewa district will be irrigated by Bahuti canal of Vindhya and Rewa district’s Jeevan Dayini Bansagar project, which will be 90 percent area of the district to be irrigated by Bahuti canal. Along with this, water will reach 50 thousand hectare area from Naigarhi micro. Executive Engineer Manoj Tiwari, BP Mishra, Assistant Engineer RP Singh and officers were present during the visit.
Leave a comment