जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव ने बताया कि उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. एनपी पाठक एवं डॉ. डीपी अग्रवाल के उपस्थित में जिला चिकित्सालय सभागार में जून माह को मलेरिया निरोध माह के रूप में मनाये जाने की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में फायलेरिया मुक्ति अभियान की भी समीक्षा की गयी। उन्होंने बताया कि मलेरिया अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने का राज्य स्तर से चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। त्योंथर के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को बेहतर ड्रग कवरेज एवं बेहतर माइक्रो प्लान, हनुमना के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को बेहतर माईक्रोप्लान का प्रमाण पत्र, नईगढ़ी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को बेहतर ड्रग कवरेज का प्रमाण पत्र दिया गया।जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डॉ. केबी पटेल, डॉ. नागेन्द्र प्रकाश मिश्रा, आर के पाठक, श्रीमती रंजना सिंह, श्रीमती सुमन केसवानी, श्रीमती सुनीता तिवारी, संतोष कुमार शुक्ला, श्रीमती अन्नपूर्णा तिवारी, श्रीमती विभा पाण्डेय, श्रीमती मंगलावती कुशवाहा, रमेश चौधरी, अनीता द्विवेदी, पुष्पा पटेल, रमा मौर्य, रामलली हरिजन एवं श्रीमती विद्यावती सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Doctor honored for excellent work under MDA and IDA campaign
District Malaria Officer Smrita Namdev said that in the presence of Deputy Director Health Services Dr. NP Pathak and Dr. DP Aggarwal, the progress of celebrating June as Malaria Prevention Month was reviewed at the District Hospital Auditorium. Filaria eradication campaign was also reviewed in the meeting. He told that doctors were honored by giving citations from the state level for doing excellent work under Malaria campaign. Teonthar’s Block Medical Officer was given better drug coverage and better micro plan, Hanumana’s Block Medical Officer was given certificate of better microplan, Naigarhi’s Block Medical Officer was given certificate of better drug coverage.District Malaria Officer said that Dr. KB Patel, Dr. Nagendra Prakash Mishra, RK Pathak, Mrs. Ranjana Singh, Mrs. Suman Keswani, Mrs. Sunita Tiwari, Santosh Kumar Shukla, Mrs. Annapurna Tiwari, Mrs. Vibha Pandey, Mrs. Mangalavati Kushwaha, Ramesh Chowdhary, Anita Dwivedi, Pushpa Patel, Rama Maurya, Ramlali Harijan and Mrs. Vidyavati Singh were honored with certificates.
Leave a comment