रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत महसॉव के सीकरवारं टोला के रहने वाले 41 साल के रावेंद्र सिंह उर्फ लल्लू सिंह पिता कृष्ण पाल सिंह को 10 साल सश्रम कारावास ₹30000 अर्थदंड श्रीमती पदमा जाटव चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सजा सुनाई है शासकीय अधिवक्ता डीएन मिश्रा की पैरवी पर अधिवक्ता डी एन मिश्रा से मिली

जानकारी के अनुसार मामला आज से 7 साल पुराना है जब महसावँ के रहने वाले रावेंद्र सिंह उर्फ लल्लू सिंह ने अपने घर के पास ही रहने वाले सुखी लाल पटेल पर एयर गन से हमला करके उसके गले और सीने में चोट पहुंचा दी थी सुखी लाल को इलाज के लिए उसके बड़े भाई रामानुज पटेल भतीजे प्रदीप 108 की मदद से संजय गांधी अस्पताल इलाज के लिए ले गए थे इस मामले में सुखी लाल पटेल ने गुढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था पुलिस ने मामले की जांच की उसके उपरांत मामले को न्यायालय में पेश किया गया जहां पर 7 साल तक दोनों पक्षों के बीच सुनवाई हुई सुनवाई के बाद आज फैसला चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में सुनाते हुए रावेंद्र सिंह को हत्या का प्रयास का दोषी मानते हुए 10 साल सश्रम कारावास के साथ ₹30000 के अर्थदंड से धारा 307 और 326 के तहत सजा सुनाई है जी हां एयर गन से हत्या के प्रयास के आरोपी को न्यायालय ने दस साल की सजा सुनाई है। चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश ने प्रकरण की सुनवाई करते हुए आरोपी रावेंद्र सिंह उर्फ लल्लू पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी सिकरवारन टोला महसाव गुढ़ को दस साल की सजा व तीस हजार रुपए का जुर्माना किया है। लोक अभियोजक डीएन मिश्रा ने जानकारी में बताया कि गुढ़ थाना क्षेत्र के महसाव सिकरवारन टोला में 13 अप्रैल 2016 को सुखीलाल पटेल के ऊपर एयर गन से फायर किया गया था, जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची थी। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था। मामले में आज फैसला आया है
Man sentenced to 10 years for attempt to murder with air gun
41-year-old Ravendra Singh alias Lallu Singh father Krishna Pal Singh, a resident of Sikarwaran Tola of Mehsau under Gurh police station of Rewa district, has been sentenced to 10 years rigorous imprisonment by the court of Smt. Padma Jatav, IV Additional Sessions Judge,

Government Advocate DN Mishra According to the information received from advocate DN Mishra, the case is 7 years old from today when Ravendra Singh alias Lallu Singh, a resident of Mahsawan, attacked Sukhi Lal Patel, who lives near his house, with an air gun, inflicting injuries on his neck and chest. I had hurt Sukhi Lal for treatment, his elder brother Ramanuj Patel had taken him to Sanjay Gandhi Hospital for treatment with the help of his nephew Pradeep 108. After that, the case was presented in the court, where the hearing between both the parties was held for 7 years, after the hearing, today, while giving the verdict in the court of the fourth Additional Sessions Judge, Ravendra Singh was convicted of attempt to murder and sentenced to 10 years of rigorous imprisonment. Along with the fine of ₹ 30000 has been sentenced under sections 307 and 326. Yes, the court has sentenced ten years to the accused of attempt to murder with air gun. While hearing the case, the Fourth Additional Sessions Judge sentenced the accused Ravendra Singh alias Lallu s/o Krishnapal Singh, resident of Sikarwaran Tola Mahsaw Gurh, to ten years imprisonment and a fine of thirty thousand rupees. Public Prosecutor DN Mishra said in the information that on April 13, 2016, Sukhilal Patel was fired with an air gun in Mehsav Sikarwaran Tola of Gurh police station area, causing serious injuries to him. In the case, the police had registered a case under sections including attempt to murder. Today the verdict has come in the case
Leave a comment