भाजपा 84 सिख दंगों को मुद्दा बनाने की कोशिश में आखिर क्यों
पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी रोज कुछ नया लाने की कोशिश में जुट गई है अब जब यह पूरी तरीके से निश्चित हो गया है कांग्रेसका चेहरा कमलनाथ होंगे कांग्रेश की पूरी राजनीति इन दिनों कमलनाथ को केंद्र में रखकर बुनी जा रही है कमलनाथ लगातार एक और भारतीय जनता पार्टी को निशाने में ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी से नाराज लोगों को कांग्रेस में शामिल कर रहे हैं जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता कमलनाथ के खिलाफ मोर्चाबंदी करते नजर आ रहे हैं विवादित मुद्दों पर जोरदार तरीके से बोल रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा नाथ के हाथ खून से सने हैं जल्दी ही उन्हें कर्मों की सजा मिलेगी वहीं दूसरी ओर चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में सवाल उठाया क्या कांग्रेश सिख दंगा भड़काने वाले कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव लड़ेगी सारंग का कहना था 84 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दंगों में सज्जन कुमार जगदीश टाइटलर और कमलनाथ शामिल थे आरोप लगाते समय विश्वास सारंग शायद भूल गए थे
पिछला चुनाव भी कांग्रेसमें कमलनाथ को ही आगे रखकर लड़ा था और मध्य प्रदेश की जनता ने उन पर विश्वास भी प्रकट किया था अब जब एक बार फिर से चुनाव हो रहे हैं जो इस तरीके के मुद्दे जनता के बीच में शायद ही अपनी पैठ बना पाए वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आपके हाथ खून से सने हैं इस तरीके की बात कह कर कमलनाथ को घेरने का प्रयास कर रहे हैं 84 दंगे फोन बज रहा था आज से 37 साल पहले हुए थे 37 साल पुरानी बात को उठाकर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को भेजना चाहती है वहीं दूसरी ओर कांग्रेश के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल साफ तौर से कहते हैं अपनी नाकामी छिपाने के लिए बीडी शर्मा इस तरीके के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी पंचायती राज चुनाव और निकाय चुनाव हारी कमलनाथ के कार्यक्रम में भाजपा के लोग शामिल हो रहे हैं इससे बीडी शर्मा बौखला गए हैं यह न्यायालय का काम है वह न्यायाधीश नहीं है न्यायालय अपना काम करेगा कमलेश्वर पटेल यही नहीं रुके उनका कहना था कर्नाटक में बीजेपी सरकार का भ्रष्टाचार 40% था लेकिन मध्यप्रदेश में 50 से 60 प्रदेश में जो लूट मची है उसके कई हिस्से होते हैं भारतीय जनता पार्टी कांग्रेश के बीच इन दिनों जिस तरीके की बयानबाजी हो रही है आम आदमी साफ तौर से कहता है नेता बयानबाजी बंद करें यह बताएं महंगाई कब कम होगी बेरोजगारी कब खत्म होगी काम कब मिलेगा जनता अपनी समस्याओं में परेशान नेता अपनी बयानबाजी में ऐसे में इस अनर्गल बयानबाजी का क्या हश्र होगा यह तो आगे आने वाला वक्त ही बताएगा
Why is BJP trying to make 84 Sikh riots an issue?
BJP is trying to bring something new every day against former Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath, now the Congress’s face is completely fixed. Kamal Nath will be the whole politics of Congress these days, keeping Kamal Nath at the center, Kamal Nath is constantly targeting another Bharatiya Janata Party, while on the other hand, people angry with the Bharatiya Janata Party are joining the Congress, due to which the Bharatiya Janata Party Many leaders, including the state president of the party, are seen barricading against Kamal Nath, who is speaking strongly on the controversial issues. Bharatiya Janata Party state president Vishnu Dutt Sharma, while accusing Kamal Nath, said that Nath’s hands are stained with blood soon. They will be punished for their deeds, on the other hand, Medical Minister Vishwas Sarang raised a question in the Bharatiya Janata Party office whether the Congress would contest the Madhya Pradesh assembly elections under the leadership of Kamal Nath, who instigated the Sikh riots. Sarang said that after the assassination of Indira Gandhi in 84 Sajjan Kumar, Jagdish Tytler and Kamal Nath were included in this, Vishwas Sarang had probably forgotten while making allegations, he had fought the last election keeping Kamal Nath in front in the Congress and the people of Madhya Pradesh had also expressed faith in him, now when elections are held once again These types of issues are hardly able to make inroads among the public
while on the other hand, the state president of Bharatiya Janata Party is trying to corner Kamal Nath by saying that your hands are stained with blood. 84 Riots Phone rings It was 37 years ago from today, the Bharatiya Janata Party wants to send veteran Congress leader Kamal Nath by raising the matter of 37 years ago, while on the other hand, former Congress minister Kamleshwar Patel clearly says that to hide his failure, BD Sharma in this way BJP under the leadership of Sharma has lost Panchayati Raj elections and municipal elections, BJP people are participating in Kamal Nath’s program BD Sharma is furious because of this it is the work of the court, he is not a judge, the court will do its work Kamleshwar Patel He didn’t stop saying that the corruption of the BJP government in Karnataka was 40%, but in Madhya Pradesh, the loot that has taken place in 50 to 60 states, there are many parts of it. In a way, the leader says stop the rhetoric, tell it when the inflation will reduce, when the unemployment will end, when will the public get work, the leader is troubled in his rhetoric, in such a situation, what will be the fate of this unrestrained rhetoric, only time will tell in the future.
Leave a comment