Rewa Today Desk : कांग्रेस पार्टी इस बार अमहिया से प्रत्याशी नहीं उतारेगी मिलने लगे, संकेत श्रीनिवास तिवारी के पौत्र के समर्थक सिद्धार्थ को प्रदेश कांग्रेस का महामंत्री बनाने के बाद देने लगे इस्तीफा
मध्य प्रदेश में चुनाव हो, रीवा में तिवारी परिवार का प्रत्याशी ना हो, ऐसा आज की पीढ़ी पहली बार देखोगी क्या. सबके मन में यह सवाल तेजी से गूंजने लगा है. फिर भले ही वह कांग्रेस के खेमे का हो, या भारतीय जनता पार्टी का, या किसी अन्य दल का सपोर्टर हो. तिवारी परिवार की राजनीतिक धमक काफी मजबूत रही है. क्या उसमें दरार पड़ गई. सबके जेहन में यह सवाल गूंजने लगा. स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पौत्र सिद्धार्थ तिवारी के समर्थकों को देखकर.
सिद्धार्थ तिवारी रीवा जिले की त्योथर सीट से लड़ना चाहते थे चुनाव पिछले काफी लंबे समय से सिद्धार्थ अपने बाबा की कर्म भूमि किसी जमाने में रही, त्योथर विधानसभा सीट में सक्रिय नजर आ रहे थे. माना जा रहा था कांग्रेस हाई कमान भी उनको हरी झंडी दे चुका है. लेकिन हाल के समय में साफ तौर से नजर आ रहा है. सिद्धार्थ को इस इलाके से शायद कांग्रेस टिकट न दे. इस बात का एहसास शायद सिद्धार्थ के समर्थको भी हो गया है. जिसके चलते रीवा के नगर निगम के पार्षद स्वतंत्र शर्मा के इस्तीफा के बाद अन्य कई इस्तीफा देने वाले सिद्धार्थ तिवारी के समर्थक ही निकले हैं. जबकि उनके लिए इस्तीफा इस समय कोई औचित नहीं है .सिवा दबाव की राजनीति के अलावा, उन्होंने साफ तौर से मान लिया है, सिद्धार्थ को नहीं मिलेगा टिकट. जबकि अभी तक कांग्रेस पार्टी ने किसी भी प्रत्याशी का टिकट नहीं घोषित किया है.
सिद्धार्थ तिवारी का जन आक्रोश रैली में ना आना एक बड़ी वजह माना जा सकता है सिद्धार्थ तिवारी पिछले दिनों कांग्रेस के द्वारा निकल गई जन आक्रोश रैली में नजर नहीं आए थे. जबकि उस रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल और उनके साथ केंद्रीय कांग्रेस कमेटी के संजय कपूर भी थे. जन आक्रोश रैली में नदारत रहना टिकट काटने की एक बड़ी वजह मानी जा सकती है. अगर टिकट कटा तो.वही दूसरी और सिद्धार्थ तिवारी राहुल गांधी की सभा में भी नजर नहीं आए. आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं.

सिद्धार्थ तिवारी ने क्या की गलती तमाम राजनीतिक विश्लेषक जो रीवा जिले की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखते हैं, उनकी मानी जाए तो सिद्धार्थ को सिरमौर विधानसभा से टिकट मांगना चाहिए था. पिछले काफी समय से यहां पर तिवारी परिवार का ही कैंडिडेट चुनाव लड़ता रहा है. फिर चाहे वह हारे या जीते. यहां पर पहले स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी चुनाव लड़े उसके बाद उसके बाद श्रीनिवास तिवारी के पौत्र स्वर्गीय विवेक तिवारी बबला चुनाव लड़े, विवेक तिवारी के बाद उनकी पत्नी अरुण तिवारी ने यहां से पिछला चुनाव लड़ा. अगर सिद्धार्थ तिवारी इस सीट पर नजर दौड़ते तो यहां से वह चुनाव जीत भी सकते थे. इसके अलावा सिद्धार्थ तिवारी के पास अपने पिता की विधानसभा सीट गुढ़ भी थी. लेकिन उन्होंने चुना अपने बाबा की सीट त्योथर को.
सिद्धार्थ के अगले कदम पर तमाम राजनीतिक पंडितों की है नजर सिद्धार्थ तिवारी का अगला कदम क्या होगा. अब सबकी नजर इसी बात पर टिकी हुई है. क्या कांग्रेस छोड़ेंगे, भारतीय जनता पार्टी में जाएंगे, तमाम अटकलें लगने लगी हैं. फिलहाल कुछ भी पुख्ता तरीके से नजर नहीं आ रहा. कुछ का कहना है कांग्रेस पार्टी के टिकट का इंतजार करेंगे, कुछ का कहना है पिछली बार की तरह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. कुछ लोगों का कहना है भारतीय जनता पार्टी में चले जाएंगे. वक्त ही बताएगा रीवा की राजनीतिक गलियारों में निकट भविष्य में किस तरीके की धमक सुनाई देगी
Congress party will not field a candidate from Amhiya this time. Supporters of Srinivas Tiwari’s grandson started resigning after making Siddharth the general secretary of the state Congress.
If there are elections in Madhya Pradesh, will today’s generation see this for the first time if there is no candidate from the Tiwari family in Rewa? This question has started resonating rapidly in everyone’s mind. Even if he is a supporter of Congress camp, or Bharatiya Janata Party, or any other party. The political threat of the Tiwari family has been very strong. Is there a crack in it? This question started echoing in everyone’s mind. Seeing the supporters of Siddharth Tiwari, grandson of late Srinivas Tiwari. Siddharth Tiwari wanted to contest elections from Tyothar seat of Rewa district. For a long time, Siddharth was seen active in Tyothar assembly seat, which was once the birthplace of his father.
It was believed that the Congress High Command had also given him the green signal. But in recent times it is clearly visible. Congress may not give ticket to Siddharth from this area. Perhaps Siddharth’s supporters have also realized this. Due to which, after the resignation of Rewa Municipal Corporation councilor Swatantra Sharma, many other resigners have turned out to be supporters of Siddharth Tiwari. Whereas there is no justification for his resignation at this time. Apart from the politics of pressure, he has clearly accepted that Siddharth will not get the ticket. Whereas till now the Congress Party has not declared the ticket of any candidate. Siddharth Tiwari not coming to the Jan Aakrosh rally can be considered a big reason. Siddharth Tiwari was not seen in the Jan Aakrosh rally organized by Congress recently. Whereas in that rally, senior Congress leader Ajay Singh Rahul and Sanjay Kapoor of Central Congress Committee were also present with him. Being absent from the public outcry rally can be considered a major reason for canceling the ticket. If the ticket is canceled then on the other hand Siddharth Tiwari was not seen even in Rahul Gandhi’s meeting.
You can guess yourself. What mistake did Siddharth Tiwari make? If all the political analysts who keep an eye on the political activities of Rewa district are to be believed, then Siddharth should have sought ticket from Sirmaur Assembly. For a long time, only candidates from the Tiwari family have been contesting elections here. Whether he wins or loses. First, late Srinivas Tiwari contested the elections here, after that, late Vivek Tiwari Babla, grandson of Srinivas Tiwari, contested the elections. After Vivek Tiwari, his wife Arun Tiwari contested the last elections from here. Had Siddharth Tiwari been eyeing this seat, he could have won the election from here. Apart from this, Siddharth Tiwari also had his father’s assembly seat Gudh. But he chose his father’s seat, Tyothar.
All the political pundits are keeping an eye on Siddharth’s next step.
What will be the next step of Siddharth Tiwari? Now everyone’s eyes are fixed on this thing. A lot of speculations have started whether he will leave Congress or join Bharatiya Janata Party. At present nothing is visible concretely. Some say that they will wait for the Congress Party ticket, some say that they will contest the Lok Sabha elections like last time. Some people say that he will join Bharatiya Janata Party. Only time will tell what kind of threat will be heard in the political corridors of Rewa in the near future.
Leave a comment