Thursday , 10 July 2025
    Active NewsBJPMadhya-PradeshPoliticsrewa todayरीवा टुडे

    मध्य प्रदेश BJP का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा?

    Who will be the next state president of MP BJP?

    Rewa Today Desk : भारतीय जनता पार्टी वर्तमान समय में बेहद आत्मविश्वास में नजर आ रही है. जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा में सफलता हासिल की थी, उसके बाद लोकसभा के चुनाव में, उसे वह सफलता नहीं मिली, जिसकी उसे उम्मीद थी. जिसके चलते लगने लगा था, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सहित प्रदेश नेतृत्व में कुछ परिवर्तन दिखाई पड़ेगा. सबको इंतजार था, हरियाणा चुनाव का, जिस तरीके से सारे राजनीतिक पंडित, चुनावी विश्लेषक, चुनावी सर्वे कांग्रेस की सरकार बनने की बात कह रहे थे. लेकिन जब रिजल्ट आया तो सब कुछ भारतीय जनता पार्टी के हक में था. अब सब की निगाहें जहां एक और महाराष्ट्र चुनाव में है, वहीं दूसरी ओर सबके दिमाग में खास तौर से मध्य प्रदेश में एक बात सबको सुनाई दे रही है, जो चर्चाओं में है मध्य प्रदेश भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा.

    भारतीय जनता पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा

    भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हमेशा चौंकाने वाला नाम होता है. इस बार भी कुछ ऐसा हो सकता है, वर्तमान में जितने भी नाम चर्चाओं के दौर में है, ऐसा नहीं लगता उन्हीं में से किसी को भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी में बैठाएगा. जैसा की पिछली बार विधानसभा के चुनाव में नजर भी आया था, फिर चाहे वह मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री का पद हो, या फिर राजस्थान, या छत्तीसगढ़ का, या फिर हरियाणा की बात हो, जहां चुनाव के एन पहले मुख्यमंत्री को बदल दिया गया था. भारतीय जनता पार्टी कुछ इसी तरीके का प्रयोग अपने संगठन में भी कर सकती है. अगर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पिछले दोनों लिए गए, निर्णय पर नजर डाली जाए तो, साफ तौर से कहा जा सकता है, एक चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है.

    जातिगत समीकरण को भी साधने का होगा प्रयास

    BJP
    BJP

    वर्तमान समय में मुख्यमंत्री का पद ओबीसी कोटे से है. जिसके चलते माना जा सकता है, प्रदेश अध्यक्ष का पद सामान्य वर्ग के खाते में जा सकता है. चुनाव के समय इस बात को अच्छा खास ध्यान में भी रखा जाता है. सभी वर्गों को बराबर का प्रतिनिधित्व दिया जाए, जिससे एन वक्त पर कोई भी किसी तरीके का सवाल ना उठा पाए. वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मंथन की प्रक्रिया में है, देखते हैं, मंथन से क्या निकाल कर आता है.

    15 जनवरी 25 को होगा कार्यकाल खत्म

    वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कार्यकाल 15 जनवरी 2025 को खत्म होगा. उन्होंने 15 जनवरी 2020 को भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश संगठन की कमान संभाली थी. उसके बाद से उनका कार्यकाल अच्छा खासा चला. उन्हें बेहतर सफलता भी मिली, भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बात पर भी विचार कर रहा है, क्या विष्णु दत्त शर्मा को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए. या फिर कोई नया नाम आगे किया जाए, सब कुछ दिल्ली ही तय करेगी.

    चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है

    भारतीय जनता पार्टी संघटनात्मक चुनाव की तैयारी में जुट गई है. मध्य प्रदेश में बुथ समितियां का चुनाव सबसे पहले होगा. यह प्रक्रिया 14 से 20 नवंबर तक चलेगी, इसके बाद ही सब कुछ तय किया जाएगा, 21 नवंबर  को दिल्ली में संगठन चुनाव को लेकर भाजपा का केंद्रिय नेतृत्व एक बड़ी बैठक करेगा. जिसमें पूरे संगठन के निर्वाचन का ताना-बाना बुना जाएगा. उसके बाद तारीखों का ऐलान हो जाएगा, माना जा रहा है, इस साल के अंत तक भारतीय जनता पार्टी का नया संगठन पूरे देश में दिखाई पड़ने लगेगा. जिसका असर मध्य प्रदेश में भी होगा. कितना होगा, यह देखने की बात होगी. और सब की नजर इसी बात पर टिकी होगी, मध्य प्रदेश भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...