Rewa Mauganj News Deputy Chief Minister gave a gift to Mauganj, farmers will benefit from Sitapur-Hanumana irrigation project
Rewa Mauganj News: कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को विंध्य की महत्वाकांक्षी सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की समीक्षा की। इसके लिए शासन ने 4167.93 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। परियोजना के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी से 3700.89 करोड़ रुपए का अनुबंध हो चुका है।
बैठक में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले के किसानों की तकदीर और खेती की तस्वीर बदल देगी। इस परियोजना से 653 गांवों के एक लाख 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। परियोजना का निर्माण कार्य समय पर शुरू करने के लिए राजस्व, वन और जल संसाधन विभाग समन्वय से प्रयास कर आवश्यक स्वीकृति जारी करें।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना का बांध सीधी जिले के अमिलिया के पास सोन नदी में प्रस्तावित है। यह क्षेत्र सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में स्थित है। निर्माण कार्य के लिए पर्यावरण स्वीकृति, वन्य जीव संरक्षण स्वीकृति और अन्य स्वीकृतियां आवश्यक होंगी। इसके लिए जल संसाधन विभाग को ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए। वन विभाग के अधिकारियों की मदद से जल संसाधन विभाग परियोजना को मंजूरी के लिए तैयार करे। इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह भी ली जा सकती है।
इस सिंचाई परियोजना से लाखों किसानों को लाभ मिलेगा। घड़ियालों के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बांध का निर्माण करें, ताकि विकास कार्यों और वन्यजीवों की सुरक्षा पर कोई असर न पड़े।उपमुख्यमंत्री ने कहा- बहुती सिंचाई परियोजना का शेष निर्माण कार्य दिसम्बर तक पूर्ण कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएं। नहरों की सफाई एवं मरम्मत का कार्य एक माह में पूर्ण करें।
अधूरे निर्माण कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण करें तथा दिसम्बर में नईगढ़ी एक परियोजना में सात हजार हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराएं। बैठक में प्रमुख अभियंता जल संसाधन ने बताया कि सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना में सोन नदी पर 268.90 एमसीएम क्षमता का बांध बनाया जाएगा। इससे सोन घड़ियाल के बेसिन में 2000
हेक्टेयर भूमि, 1290 हेक्टेयर निजी भूमि तथा 15 हेक्टेयर वन भूमि डूब क्षेत्र में आएगी। बांध से रीवा जिले के 11 गांवों की 3000 हेक्टेयर, मऊगंज के 399 गांवों की 62500 हेक्टेयर, सीधी जिले के 140 गांवों की 26500 हेक्टेयर तथा सिंगरौली जिले के 103 गांवों की 28000 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा मिलेगी।
Leave a comment