Rewa News Rewa Collector Pratibha Pal takes a big action, notice issued to these 2 officers, know the reason
Rewa News: रीवा समाचार: रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्हें कोई भी काम अधूरा और समय पर न होना पसंद नहीं है। वे अपनी कार्यशैली के लिए पूरे विंध्य में काफी लोकप्रिय हैं। रीवा कलेक्टर ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। 2 अधिकारियों को नोटिस थमाया गया है।
Rewa News: रीवा जिले में खाद के लिए परेशान हैं किसान,सुबह से शाम लगानी पड़ रही लाइन,अन्नदाताओं मुश्किल में
रीवा कलेक्टर प्रतिभा ने कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में नगर परिषद चाकघाट और त्योंथर में विकास और अधोसंरचना निर्माण कार्यों में देरी के लिए सीएमओ और उपयंत्री को नोटिस जारी करने और जल्द से जल्द कार्यों का ब्योरा देने के निर्देश दिए, अन्यथा आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है। बैठक में रीवा जिले में किसानों को खाद की सहज उपलब्धता के लिए सोसायटी के खाद वितरण केंद्र शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे और किसानों को खाद बेची जाएगी।
जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। डीएपी की रैक मिल गई हैं, जिन्हें किसानों को वितरित किया जा रहा है। किसानों को खाद वितरण व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो अपनी निगरानी में खाद का वितरण कर रहे हैं।
27 नवम्बर को डीएपी की रैक रिक्लेम कर दी जाएगी, जिससे जिले में खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हो जाएगा। बैठक में निर्देश दिए गए कि सीएमओ अपने स्तर पर प्रतिदिन पोर्टल का निरीक्षण कर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। स्वच्छता सर्वेक्षण एवं आईईसी की तैयारियों में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करें।
Leave a comment