Saturday , 12 July 2025
    Politics

    10 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी महाकुम्भ की तैयारी,इस दिन PM मोदी प्रयागराज में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण

    Preparations for Maha Kumbh will be completed by 10 December, on 13 December the Prime Minister will inaugurate development works in Prayagraj

    PM Modi CM Yogi Aadityanath: 27 नवंबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुंभ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य आयोजन की तैयारियां एक माह पहले यानी 10 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आएंगे और कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

    Rewa News: आखिर कैसे और क्यों? अकबर के दरबार पहुंचे रीवा रियासत के महान संगीतकार तानसेन,जाने किस्सा

    मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ-2025 की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। आज एक बार फिर शासन और प्रशासन के उच्च धिकारियों ने प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की है। चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया गया है। जैसा कि पिछली बार भी कहा गया था कि युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

    हालांकि एक महीने तक बारिश चलने के कारण पिछली बैठक में हम एक महीने लेट हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद प्रयागराज महाकुंभ का यह आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच भव्य और दिव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस भव्य और दिव्य आयोजन की तैयारियां एक महीने पहले ही पूरी कर ली गई होंगी।

    उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य होगा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 के उद्घाटन के लिए हमें प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा। इसके मद्देनजर यहां तैयारियां तेजी से चल रही हैं। हर विभाग और केंद्र व राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली बार भी कहा था कि इस बार हमने मेले का क्षेत्रफल 2019 के मुकाबले 800 हेक्टेयर बढ़ाया है।

    पिछली बार हमने कुंभ का दायरा काफी बढ़ाया था और इसके बहुत अच्छे सार्थक परिणाम देखने को मिले थे। पिछले कुंभ में हमने करीब 80 हजार टेंट और करीब 60 हजार संस्थाओं को जमीन उपलब्ध कराई थी। इस बार हम टेंट की संख्या दोगुनी कर 1 लाख 80 हजार करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म से जुड़ा और भारत में भारतीयता की परंपरा से जुड़ा हर व्यक्ति, जिसकी गंगा मैया, भगवान प्रयागराज पर आस्था और श्रद्धा है, उसे यहां प्रयागराज महाकुंभ में आने और इस पूरी व्यवस्था से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

    देश भर से आने वाले पूज्य संतों, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों को यह अवसर मिलेगा। इसके लिए कुंभ क्षेत्र के साथ-साथ शहर के अंदर भी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के काम किए जा रहे हैं। ये सभी काम समयबद्ध तरीके से चल रहे हैं। उसके बाद प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को यहां पहुंचेंगे। वह यहां मां गंगा की पूजा और आरती भी करेंगे।

    इसके अलावा प्रधानमंत्री अपनी अपेक्षा के अनुसार डिजिटल कुंभ के प्रदर्शन कार्यक्रम का भी अवलोकन करेंगे और प्रयागराज के भव्य और दिव्य कुंभ के मद्देनजर यहां कराए गए सभी विकास कार्यों का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...

    Politics

    Jharkhand Elections: 2019 में JMM ने 38 में से 13 सीटें जीतीं, आज वोटिंग, बीजेपी को 12 सीटें मिलीं

    Voter ID: झारखंड विधानसभा चुनाव: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम...