सरकारी स्कूल के छात्रों को मेडिकल में 5% आरक्षण मध्यप्रदेश में मिलेगा
मध्य प्रदेश के उन बच्चों के लिए बेहद खुशखबरी वाली खबर है जिसमें कहा गया है अब सरकारी स्कूल के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई में 5% का आरक्षण दिया जाएगा सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ना नहीं चाहते अभिभावक पढ़ाना नहीं चाहते स्टेटस सिंबल या फिर बेहतर पढ़ाई वजह चाहे जो हो लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को राहत देने का काम किया है मध्य प्रदेश देश का शायद पहला राज्य होगा जिसने इस तरीके का फैसला लिया है
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में यानी एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई में 5% आरक्षण देने का फैसला किया है यह फैसला इसी सत्र से लागू हो सकता है मेडिकल कॉलेज या BDS कॉलेज सरकारी हो या प्राइवेट इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 मार्च को इस मामले में घोषणा की थी वही कल भोपाल में इसके लिए बकायदा अधिसूचना जारी करके घोषणा कर दी गई है माना जा रहा है यह फैसला इस बात को ध्यान में रखकर लिया गया है जिसमें मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होने की बात कही गई है हिंदी की पढ़ाई के चलते बहुत सारे लोग यह मान रहे थे मेडिकल की पढ़ाई काफी तक होगी लेकिन प्रदेश सरकार ने हिंदी मीडियम के बच्चों के लिए मेडिकल की पढ़ाई हिंदी से प्रारंभ की अब सरकारी स्कूलों में जहां पर हिंदी से ही पढ़ाई होती है उसको दिमाग में रख कर यह एक बड़ा फैसला किया है निश्चित रूप से निकट भविष्य में सरकारी स्कूल के हिंदी मीडियम छात्रों को एक बड़ी राहत वाली खबर मिली है जिसके चलते विद्यार्थियों में उनके अभिभावकों में इसको लेकर काफी खुशी का माहौल है
Government school students will get 5% reservation in medical in Madhya Pradesh
there is very good news for those children of Madhya Pradesh, in which it has been said that now government school students will be given 5% reservation in medical studies, children studying in government schools Parents do not want to teach, status symbol or better education, whatever may be the reason, but Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has taken a big decision and has worked to provide relief to the children studying in government schools. Madhya Pradesh is probably the first state in the country. Will be the one who has decided to give 5% reservation to children studying in government schools in medical and dental colleges i.e. in MBBS and BDS studies
, this decision can be implemented from this session Medical College or BDS College Government It will not matter whether it is private or private, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan had made an announcement in this matter on March 14, the same has been announced yesterday in Bhopal by issuing notification for this. It is believed that this decision will be taken into consideration. In which it has been said that medical studies should be done in Hindi, due to the study of Hindi, many people believed that medical studies would be long, but the state government started medical studies from Hindi for Hindi medium children. Keeping in mind that now in government schools where Hindi is the only medium of instruction, this is a big decision, certainly in the near future Hindi medium students of government schools have got a big relief news, due to which the students and their parents I am very happy about it
Leave a comment