कर्नाटक में 40 मध्यप्रदेश में 25% की सरकार
कर्नाटक में चुनाव के बाद मध्य प्रदेश मैं कांग्रेस सक्रिय हुई कांग्रेस पार्टी नए अंदाज में भारतीय जनता पार्टी को घेरने की तैयारी में जुट गई है जिसकी शुरुआत आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रीवा में की कर्नाटक में 40% भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तो आज रीवा में पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने 25% की बात कहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं रीवा में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए यह तय कर दिया कांग्रेस के मुद्दों में निकट भविष्य में होने वाले चुनाव में जनता के बीच के ही होंगे फिर चाहे बात भ्रष्टाचार लाडली बहना बजरंग दल या और किसी की ही क्यों ना हो जहां एक और दिग्विजय बूथ लेवल तक कांग्रेस को सक्रिय करने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर देश और प्रदेश के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरने की तैयारी कर रहे हैं दिग्विजय ने शिवराज सरकार को 25% वाली सरकार बताते हुए साफ तौर से कहा प्रदेश में तीन भाजपा सरकार शिवराज भाजपा सरकार महाराज भाजपा सरकार और नाराज भाजपा कार्यकर्ता पहले शिवराज सरकार जो 2003 से प्रदेश की जनता को लूट रही है उसके बाद महाराज सरकार बनी जिसमें 19 से लूट का काम प्रारंभ किया
वहीं तीसरी और नाराज भाजपा की बात जो किसी भी तरीके से लूट में शामिल होना चाहते हैं यही नहीं उन्होंने जनसंघ की तारीफ करते हुए कहा किसी जमाने में भाजपा में अच्छे लोग हुआ करते थे जो साइकिल और पैदल से प्रचार प्रसार का काम करते थे उनकी पूछ परख अब नहीं है उन्होंने अभी हाल ही में शामिल दीपक जोशी के पिता कैलाश जोशी की तारीफ की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा शिवराज मामू को अभी तक बहनों की याद नहीं आई अब बहन याद आ रही है हमारी एक बहन कह रही हैं 1000 मत दो उसका फॉर्म भरने में बहुत खर्च हो रहा है उससे बेहतर है वह पैसा आप गैस की टंकी वालों को दे दो और हमेशा ₹150 में सिलेंडर दे दो दिग्विजय सिंह ने काफी सोच समझकर पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी का निशाना साधा बजरंग दल के सवाल पर उन्होंने कहा कोई भी जो देश विरोधी काम करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई को हमारी सरकार आई है हम बजरंग दल के कार्यकर्ता बलराम जो कि सतना में पकड़ा गया था और ऐसे तमाम लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे दिग्विजय ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हुए भ्रष्टाचार के मामले को भी उठाया उन्होंने कहा 40000 लोगों की उपस्थिति में सवा लाख लोगों को भोजन वितरण यह भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है
40 in Karnataka 25% government in Madhya Pradesh
After the elections in Karnataka, Congress became active in Madhya Pradesh, the Congress party has started preparing to surround the Bharatiya Janata Party in a new way, which was started today by former Chief Minister Digvijay Singh in Rewa. Raised the issue of % corruption, today in Rewa, former Chief Minister, senior Congress leader Digvijay Singh talked about 25%. Former Congress Chief Minister Digvijay Singh is roaming all over the state. It has been decided that in the elections to be held in the near future, the issues of the Congress will be among the public, whether it is corruption, dear sister, Bajrang Dal or anyone else, where another Digvijay will try to activate the Congress up to the booth level. On the other hand, they are preparing to surround the BJP on the issue of the country and the state.
Describing the Shivraj government as a government with 25%, Digvijay clearly said that there are three BJP governments in the state, Shivraj BJP government, Maharaj BJP government and Angry BJP workers, first the Shivraj government which is looting the people of the state since 2003, then the Maharaj government was formed, in which looting started from 19, while the third and angry BJP talks about those who want to be involved in looting in any way, not only that they Praising the Jansangh, he said that once upon a time there were good people in the BJP, who used to spread propaganda on cycles and on foot, but now they are not questioned. He praised Kailash Joshi, the father of Deepak Joshi, who joined recently Digvijay Singh said that Shivraj Mamu has not yet remembered his sisters, now he is missing his sister, one of our sisters is saying that give 1000 votes, it is costing a lot to fill her form, it is better that you give that money to the gas tank people. Give and always give cylinders for ₹ 150. Digvijay Singh targeted the Bharatiya Janata Party during a press conference with a lot of thought. Dal worker Balram who was caught in Satna and strict action will be taken against all such people. Digvijay also raised the matter of corruption in the recent rally of Prime Minister Narendra Modi. If this is not corruption then what is
Leave a comment