वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 21 से 23 तक का भारतीय टीम का सफर जानिए कैसा रहा
भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में खेली थी न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 में खेलेगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 सालों की बात की जाए तो भारतीय टीम में बहुत कुछ बदल गया कप्तान बदल गए कुछ बदल गए न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 में कप्तान थे विराट कोहली इस बार कप्तान है रोहित शर्मा बीच के समय में भारतीय टीम ने 5 कप्तान देखें दो हेड कोच देखें भारतीय टीम का टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का सफर 18 टेस्ट मैच 6 सीरीज के अंदर खेले गए जिसमें भारतीय टीम को 10 मैच में जीत मिली पांच में हार तीन मैच बराबरी पर छूटे 6 श्रंखला में से पांच भारत में खेली सब की सब जीती
विदेशी दौरे पर एक श्रंखला हुई जो ड्रॉ पर खत्म हुई भारतीय टीम ने पिछले 2 सालों में 18 में सात मैच विराट की कप्तानी में खेले 6 मैच रोहित की कप्तानी में तीन मैच केएल राहुल की कप्तानी में एक मैच अजिंक्य रहाणे और एक मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तान रहे भारतीय टीम में इस दौरान हेड कोच भी बदल गया
रवि शास्त्री की जगह ले ली राहुल द्रविड़ ने मुकाबला 7 तारीख से ओवल के मैदान में खेला जाएगा दोनों ही टीमें नई जर्सी में दिखेंगी भारतीय टीम का नया स्पॉन्सर एडीडास है खिलाड़ियों का नाम नीले रंग से लिखा है बीसीसीआई लोगों के नीचे खिलाड़ी का टेस्ट कैप नंबर लिखा है एडीडास का लोगो सीधे हाथ की बांह पर लगा है ऑस्ट्रेलिया इज्जत की बात की जाए तो वह भी भारत की तरह सिंपल है सफेद के साथ काले रंग का ज्यादा इस्तेमाल है शर्ट के आगे टीम का नाम लिखा है मुकाबले में महज 2 दिन ही बचे हैं दोनों टीमें लंदन के ओवल पहुंच गई हैं जमकर पसीना बहा रही हैं इंग्लैंड के मौसम में अभ्यस्त होना चाहते हैं खिलाड़ी जल्द से जल्द इंग्लैंड का मौसम अन्य देश के मौसम की अपेक्षा बिल्कुल अलग है यहां गेंद हवा में कुछ ज्यादा ही स्विंग करती है
World Test Championship: Indian team’s journey from 21 to 23 Know how was
The World Test Championship played in India in 2021 Will play against New Zealand in 2023 Talking about Australia in 2 years, a lot has changed in the Indian team, the captain has changed A few changes Virat Kohli was the captain in 21 against New Zealand This time Rohit Sharma is the captain See 5 captains in the interim Indian team see 2 head coaches Indian team’s journey to the final of the Test Championship 18 Test matches were played within 6 series In which the Indian team won 10 matches, lost 5, drew 3 matches, played 5 out of 6 series in India, won all of them,
there was one series on foreign tours, which ended in a draw. 6 matches played under the captaincy of Virat, 3 matches under the captaincy of Rohit, 1 match under the captaincy of KL Rahul, Ajinkya Rahane and Jasprit Bumrah were the captain in one match, the head coach also changed in the Indian team during this period, Rahul Dravid replaced Ravi Shastri
The match will be played at the Oval ground from 7th. Both the teams will be seen in new jerseys. Adidas is the new sponsor of the Indian team. The names of the players are written in blue color. Below the BCCI logo, the player’s test cap number is written. Adidas logo on the right sleeve. But it is felt that Australia is respected, it is also simple like India, there is more use of black color with white, the name of the team is written in front of the shirt, only 2 days are left in the match, both the teams have reached the Oval of London. Sweating profusely Players want to get used to England weather as soon as possible
Leave a comment