श्री विधि से धान की रोपाई किसानों के लिये वरदान
Rewa Today Desk: रीवा जिले में काफी बड़े क्षेत्र में धान की खेती की जाती है। अधिकतर किसान रोपा विधि से धान लगाते हैं। इसकी तुलना में मेडागास्कर विधि जिसे एस.आर.आई. श्री विधि कहा जाता है, से धान लगाना अधिक लाभकारी है। इसमें कम पानी, कम बीज और बिना खरपतवार के धान का अच्छा उत्पादन होता है। परम्परागत विधि से किसान को प्रति हेक्टेयर 20 से 25 क्विंटल धान की उपज मिलती है। इसकी तुलना में श्री विधि से धान लगाने पर प्रति हेक्टेयर 35 से 50 Ïक्वटल धान का उत्पादन होता है।
उप संचालक यूपी बागरी ने बताया कि श्री विधि से प्रति हेक्टेयर केवल 6 से 8 किलो बीज की जरूरत होती है। इसे विशेष तरह की प्लेट अथवा पॉलीथीन में नर्सरी लगाकर तैयार किया जाता है। इसमें भुरभुरी मिट्टी तथा राख का होना आवश्यक है। इसके लिये 10 मीटर लम्बी तथा 5 से.मी. ऊंची क्यारी बनायें। इसमें 50 किलो नाडेप अथवा गोबर की खाद मिलाकर बीजों की बोनी करें। बोनी से पहले बीजों को थाईरम दवा से उपचारित करें। प्रत्येक क्यारी में 120 ग्राम बीज की बोनी करें। इन्हें ढंककर हल्की सिंचाई करें। धान रोपित करने के लिये खेत को गहरी जुताई करके उसके खरपतवार नष्ट करें। खेत में पर्याप्त पानी देकर रोपाई के लिये खेत तैयार करें। इसमें नर्सरी में तैयार धान के 15 से 21 दिन के पौधे रोपित करें। तैयार खेत में मार्कर हल की सहायता से 20-20 से.मी. दूरी पर निशान बनायें। इन निशानों पर धान का केवल एक पौधा रोपित करें।
उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि पौधे से पौधे तथा कतार से कतार की दूरी 2 से.मी. रखें। पौधों के बीच में पर्याप्त अंतर होने पर उन्हें पर्याप्त हवा तथा नमी प्राप्त होगी। कतार में पर्याप्त दूरी रहने पर खरपतवार होने की स्थिति में कोनावीडर की सहायता से इन्हें आसानी से निकालकर खाद बनायी जा सकती है। मृदा हेल्थ कार्ड में खेत की मिट्टी में पोषक तत्वों के अनुसार खाद का उपयोग करें। इसमें गोबर की खाद नाडेप तथा वर्मी खाद का अधिक उपयोग करें। धान रोपित करने के 15 दिन बाद कम मात्रा में यूरिया का छिड़काव किया जा सकता है। श्री विधि से धान लगाने पर खेत में पानी भरने की जरूरत नही होती है। लेकिन खेत में नमी बनी रहे इसकी व्यवस्था करें। जिस समय धान के पौधो में वृद्धि हो रही हो उस समय खेत को 2 से 3 दिनों के लिये सूखा छोड़ देना चाहिये। इसके बाद पुन: हल्की सिंचाई करके खेत को नम करना चाहिये। इस विधि से किसान 35 से 50 Ïक्वटल तक धान प्राप्त कर सकते हैं। इसके संबंध में किसान कृषि विस्तार अधिकारी से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Transplanting of paddy through Sri Vidhi is a boon for the farmers.
Paddy is cultivated in a large area in Rewa district. Most of the farmers sow paddy by transplanting method. In comparison, the Madagascar method called S.R.I. Planting paddy is more beneficial than what is called Sri Vidhi. It requires less water, less seed and good production of paddy without weeds. By traditional method, the farmer gets 20 to 25 quintal paddy yield per hectare. In comparison, 35 to 50 quintals of paddy is produced per hectare by planting paddy with SRI method.
Deputy Director UP Bagri told that only 6 to 8 kg of seed is required per hectare by SRI method. It is prepared by planting nursery in a special plate or polythene. It is necessary to have friable soil and ash. For this, 10 meters long and 5 cm. Make a high bed. Mix 50 kg of Nadep or cow dung manure in it and sow the seeds. Before sowing, treat the seeds with Thiram medicine. Sow 120 grams of seed in each bed. Cover them and irrigate lightly. To plant paddy, plow the field deeply and destroy its weeds. Prepare the field for transplanting by giving sufficient water in the field. Plant 15 to 21 days old paddy plants prepared in the nursery in this. 20-20 cm with the help of marker plow in the prepared field. Mark the distance. Plant only one paddy plant on these marks.
Advising the farmers, he said that the distance between plant to plant and row to row should be 2 cm. Keep Sufficient spacing between plants will provide them sufficient air and moisture. If there is sufficient distance in the row, in case of weeds, with the help of Kona weeder, they can be easily removed and composted. Apply fertilizers according to the nutrients in the soil of the field in the soil health card. Use cow dung manure, Nadep and vermi-compost more in this. Spraying of urea in small quantity can be done after 15 days of transplanting paddy. There is no need to fill the field with water if paddy is planted with Shri method. But arrange for the moisture to remain in the field. At the time when paddy plants are growing, the field should be left dry for 2 to 3 days. After this the field should be moistened by light irrigation again. By this method farmers can get paddy from 35 to 50 quintals. Farmers can also get information regarding this from the Agriculture Extension Officer.
Leave a comment